विभागीय कार्यालय पर जमा होगे हजारों किसान
अमरावती/दि 05- किसानों खेतों में पेरणी व कटाई सहित अन्य सभी काम महाराष्ट्र राज्य रोजगार हमी योजना में किए जाने, मजदुर हित में योजना लागु करने, तालपत्री झाक कर जीवनयापन करने वाले गरीबों को घरकुल देने सहित अनेक मांगों को लेकर आगामी 9 अगस्त को प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से भव्य यलगार मोर्चा का आयोजन किया जा रहा है. यह यलगार मोर्चा का नेतृत्व प्रहार संगठन के संस्थापक अध्यक्ष विधायक बच्चु कड़ु करेगें. यह जानकारी पत्रपरिषद व्दारा संगठन के कार्याध्यक्ष बल्लू वानखड़े ने दी.इस समय उनके साथ छोटु वसु महाराज, बंटी रामटेके, गोलु पाटील ने भी जानकारी दी.
स्थानीय वॉलकट कम्पॉऊंड स्थित मराठी पत्रकार भवन में शनिवार को आयोजित पत्र परिषद में जानकारी देते हुए बताया गया कि भारत देश की स्वतंत्रता को 75 साल पुरे होने जा रहे है. देश कृषीप्रधान देश होने के बावजूद आज भी देश में मजदुर व किसानों को मुलभुत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. आज भी एक दाने के सौ दाने करने वाला किसान के पास रहने के लिए घर नहीं है तथा खेती करने के लिए सुरक्षित नहीं है.इसी लिए इस लड़ाई को और मजबुत करने के लिए किसान नेता विधायक बच्चु कड़ु के नेतृत्व में 9 अगस्त क्रांती दिन के अवसर पर सुबह 11 बजे संत गाडगेबाबा मंदीर से यलगार मोर्चा निकाला जाएगा. यह मोर्चा गाड़गे नगर से निकल कर शिवाजी कॉलेज ,गर्ल्स हाईस्कूल चौक, जिलाधिकारी कार्यालय के सामने से होकर आरटीओ कार्यालय से विभागीय आयुक्तालय में पहुंच कर शासन के सामने अपनी मांगे रखेगा. मोर्चा में किसानों के खेती में पेरणी सहित कटाई व अन्य कामों को महाराष्ट्र राज्य हमी रोजगार योजना के अंतर्गत किए जाने, नियमित कर्ज वापसी करने वाले किसानों को महात्मा फुले प्रोत्साहन अनुदान योजना अंतर्गत 50 हजार की घोषणा की गयी थी. मगर आज तक बहुत से किसानों को यह लाभ नहीं मिला है. वह तत्काल दे. गीला अकाल में किसानों का हुआ नुकसान की भरपाई दे.वन्य प्राणियों के कारण किसानोंं को होने वाले आर्थिक नुकसान व जीवित हानी होने पर उनके परिवारों को मदद दी जाए तथा वन्य प्राणियों से किसानों की सुरक्षा की जाए. मिट्टी के घर में व तालपत्री लगा कर रहने वाले मजदुर, बेघर लोगों को घरकुल योजना तैयार कर रहने की व्यवस्था की जाए. बांधकाम मजदुरों की तरह किसान व भूमिहीन खेत मजदुरों व घरेलु मजदुरों के लिए महामंडल की स्थापना की जाए. प्रकल्प ग्रस्थों को 25 लाख अनुदान 20 लाख रुपये बिना ब्याज कर्ज व उनके परिवार के 1 सदस्य को नौकरी दी जाए. ठेकेदारी मजदुरों के लिए महामंडल की स्थापना की जाए. औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले मजदुरों बिना सुचना के काम से कम न किया जाए. ऐसी अनेक मांगो को शासन के सामने रखा जाएगा. इस मोर्चे में हजारों की संख्या में जिले भर के किसान, मजदुर, खेत मजदुर आदि शामील होगे. पत्र परिषद शाम इंगले, अभिजीत गोंडाणे,सुधीर पाटील, योगेश कावरे, उमेश मेश्राम, शेख समीर, ऋषभ मोहोड़, मनीष पवार आदि उपस्थित थे.