अमरावती
कसानों की विविध समस्याओं को लेकर प्रहार का यलगार मोर्चा 9 को
विधायक बच्चू कडू के नेतृत्व में विभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचेगा मोर्चा
अमरावती/दि.19- आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के बावजूद इस कृषि प्रधान देश में गरीब व किसान अभी भी मूलभूत सुविधा से वंचित है. अनेकों को रहने मकान नहीं है और खेती करने के लिए संरक्षण नहीं है. इस कारण किसानोें की लडाई तीव्र करने के लिए विधायक बच्चू कडू के नेतृत्व में 9 अगस्त क्रांति दिन के अवसर पर सुबह 11 बजे गाडगेबाबा मंदिर अमरावती से विभागीय आयुक्त कार्यालय पर यलगार मोर्चे का आयोजन किया गया है. मोर्चा विभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचने के बाद किसानों की विविध समस्याओं के निवाराणार्थ विभागीय आयुक्त निधि पांडेय को ज्ञापन सौंपा जाएगा, ऐसी जानकारी प्रहार संगठन के कार्याध्यक्ष बल्लू जवंजाल ने दी है.