अमरावती

शादी की वर्षगांठ के एक दिन पहले ही यामीनी ने तोडा दम

गुरुकुंज मोझरी में शोक लहर

  • पार्थिव के पास खेल रही थी अबोध बेटी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.2 – विवाह की चौथी वर्षगांठ को मात्र दो दिन का अवधि शेष रहते समय लंबी बीमारी के चलते उसकी मौत हो गई. दिल दहलाने वाली यह घटना 30 जनवरी को सुबह 6 बजे के दौरान गुरुकुंज मोझरी के कांडलकर प्लॉट परिसर में घटीत हुई.
जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 में वरुड स्थित यामीनी मारोतराव तरार के बेटी का विवाह गुरुकुंज मोझरी स्थित अमित कांडलकर के साथ 1 फरवरी को हुआ था. यामीनी ने एक बच्ची को जन्म दिया. वह आज 3 वर्ष की है. शादी की चौथी सालगिरा के दो दिन पहले ही 31 वर्षीय विवाहिता यामीनी अमित कांडलकर की मौत हो गई. इस घटना से पुरा परिवार सदमें है. वहीं 3 साल की अबोध बच्ची जीवन-मौत से बेखबर होकर मां के पार्थिव के पास खेल रही थी. 31 वर्षीय यामीनी कांडलकर की अंतिम यात्रा में शामिल सभी की आंखे नम थी. 4 साल पहले 30 जनवरी 2017 को ही जिस बेटी को हल्दी लगी थी, वहीं बेटी दुनिया में न रहने का गम माता-पिता को व्याकुल कर रहा था.

Back to top button