अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘यारा हो यारा’ संगीत कार्यक्रम कल

मुंबई ऑयडॉल श्रेया खराबे की रहेगी विशेष उपस्थिति

अमरावती/दि.27 – शुक्रवार 28 फरवरी की शाम 6.30 बजे मोर्शी रोड स्थित सांस्कृतिक भवन में एनआरएम एंटरटेनमेंट की तरफ से ‘यारा हो यारा’ संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में मुंबई ऑयडॉल श्रेया खराबे की विशेष उपस्थिति रहने वाली है.
इस संगीत कार्यक्रम में शहर के अनेक गायक कलाकार अपनी प्रस्तुती देंगे. इसमें मनपा उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, एड. मिलिंद जोशी सहित अनेक गायक कलाकारों का समावेश है. एंकर के रुप में ज्योति भगत रहेगी. इस संगीतमय कार्यक्रम में शहरवासियों को बडी संख्या में उपस्थित रहने का अनुरोध एड. मिलिंद जोशी ने किया है.

Back to top button