अमरावती

‘यास’ की दहशत, आठ रेलगाडियां रद्द

अमरावती/दि.24 – तौक्ते चक्रावात के बाद बंगाल के उपसागर में ‘यास’ चक्रावात पहुंचने की संभावना है. जिससे रेल प्रशासन ने सतर्कता के उपाय योजना अंतर्गत 8 रेलगाडियां रद्द की. यह रेलगाडियां स्थानीक रेलवे स्टेशन से जाएगी. इस कारण उसका झटका यहां के यात्रियों को भी लगेगा.
भारत के पूर्व किनारपट्टी पर नया चक्रावात निर्माण होने लगा है. बंगाल के उपसागर में तैयार हुआ कम दबाव का पट्टा और अधिक तेजी से बढ चुका है तथा आगामी 26 मई को ‘यास’ चक्रावात भारत के पूर्व किनारपट्टी पर दस्तक देगा, इस तरह का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है.

यह रेलगाडियां की गई हेै रद्द

– गाडी नंबर 02037 पुरी-अजमेर विशेष यात्रा, आरंभ 24 मई
– गाडी नंबर 02038 अजमेर-पुरी विशेष यात्रा, आरंभ 30 मई
– गाडी नंबर 02145 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पुरी विशेष यात्रा- आरंभ 23 मई
– गाडी नंबर 02146 पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष यात्रा- आरंभ 25 मई
– गाडी नंबर 02844 अहमदाबाद-पुरी विशेष यात्रा – आरंभ 23 व 24 मई
– गाडी नंबर 02843 पुरी-अहमदाबाद विशेष यात्रा- आरंभ 25 व 27 मई
– गाडी नंबर 02828 सुरत-पुरी विशेष यात्रा – आरंभ 25 मई
– गाडी नंबर 08405 अहमदाबाद-पुरी विशेष यात्रा- आरंभ 26 मई

Related Articles

Back to top button