अमरावती

यास तूफान का जिले सहित संभाग में असर

शहर सहित जिलेभर में पेड हुए धराशायी

  • कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति खंडित

अमरावती/दि.27 – बंगाल की खाडी से उठे चक्रवादी तूफान यास ने जिले सहित संभाग को झकोर कर रख दिया. अमरावती जिले तथा संभाग में तूफान का असर बुधवार की शाम को दिखाई दिया. जहां तेज हवाओं के साथ तूफान के चलते ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बडे-बडे पेड धराशायी हो गए और अनेकों स्थानों पर बिजली आपूर्ति खंडित हुई. उडीसा व पश्चिम बंगाल में यास तूफान के कहर को देखकर अन्य राज्यों में भी अर्लट जारी कर दिया गया था.
पश्चिम बंगाल व उडीसा सरकार ने सुरक्षा की दृष्टि से जोखिम वाले क्षेत्रों के 12 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है. यास तूफान उडीसा के दक्षिण में बालासोर के पास पहुंचा है. मौसम विभाग के अनुसार सुबह 9 बजे से यह प्रक्रिया जारी है. इसी दौरान तेज हवाएं चल रही है और समुद्र में तेज लहरे उठ रही है जिससे रिहायशी इलाकों में पानी घुस रहा है.

शहर में भी असर

अमरावती शहर में भी बुधवार को दोपहर 4 बजे से शाम 7 बजे तक तूफान का असर दिखाई दिया. अचानक तेज हवाएं चलने से गणेश कॉलोनी, वडाली, बियाणी चौक, सरोज कॉलोनी में पेड गिरे और कई स्थानों की बिजली आपूर्ति भी खंडित हुई.

ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखा असर

बुधवार को यास तूफान का असर ग्रामीण परिसर में भी दिखाई दिया. जिसमें जिला अंतर्गत आनेवाले तिवसा, भातकुली, अचलपुर यहां पर तेज हवाओं के साथ कई स्थानों पर बारिश भी हुई. जिसमें पेड गिरने से बिजली आपूर्ति खंडित हुई. अचलपुर-परतवाडा में भी कई स्थानों पर तकरीबन एक से डेढ घंटे तक बारिश हुई.

संभाग में तापमान की स्थिति

जिला तापमान (डि.से.)
अमरावती 41 डि.से.
अकोला 42 डि.से.
बुलढाणा 41 डि.से.
वाशिम 40 डि.से.

Related Articles

Back to top button