अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

ओलंम्पिक के लिए तैयारी कर रहा यश

तीरंदाजी में यशदीप भोगे को शिव छत्रपति अवार्ड

* जलगांव आर्वी का मूल निवासी
धामणगांव रेलवे/ दि.21 – तहसील के जलगांव आर्वी के रहनेवाले यश संजय भोगे अगले ओलंम्पिक खेलों हेतु जोरदार तैयारी कर रहे हैं. तीरंदाज यश भोगे को पिछले सप्ताह राज्यपाल राधाकृष्णन के हस्ते प्रदेश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार शिव छत्रपति अवार्ड प्रदान किया गया. जिससे जलगांव आर्वी का प्रत्येक नागरिक प्रसन्न है. वह स्वयं गौरव की अनुभ्ाूति कर रहा है. उल्लेखनीय है कि समारोह में मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री उपस्थित थे.
यश दीप ने एलएलबी की पढाई पूर्ण करने के बाद ईस्ट रेलवे कोलकता में वह कार्यरत है. उसके पिता प्रा. डॉ. संजय भोगे, पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय में कार्यरत हैं. यश 2028 के ओलंम्पिक खेलों हेतु तीरंदाजी का अभ्यास साई के सोनीपत हरियाना स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में कर रहा है. वह देश के टॉप 8 तीरंदाज में शामिल है. वह एशिया कप, नैशनल मेडल सहित अभी तक 150 मेडल अपने नाम कर चुका है.

Back to top button