जेल से छूटकर आते ही यश कडू ने की मारपीट व लूटपाट
मोक्का की धारा के तहत गया था जेल
* फुकट में पानी व चकना लेने के लिए मचाया हंगामा
अमरावती/दि.12 – मोक्का की धारा के तहत जेल की यात्रा करने के बाद हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आये यश कडू नामक कुख्यात आरोपी ने गत रोज अपने तीन अन्य बदमाश दोस्तों के साथ मिलकर पुराना बायपास रोड स्थित आदित्य वाइन शॉप से शराब खरीदने के बाद पानी की बोतल व चकना फुकट में मिलने हेतु एक दुकान में घुसकर हंगामा मचाया तथा दुकानदार के साथ मारपीट करते हुए दुकान के भीतर तोडफोड भी की. इस मामले में फ्रेजरपुरा पुलिस ने यश कडू सहित यश रोडगे, साहिल मेश्राम व दीप थोरात नामक चार आरोपियों को भादंवि की धारा 394 व 397 के तहत नामजद किया है. पता चला है कि, यह सभी आरोपी पहले से पुलिस के रिकॉर्डधारी है.
जानकारी के मुताबिक आदित्य वाइन शॉप के पास जय गजानन स्नैक्स एण्ड सोडा नामक प्रतिष्ठान है. जहां पर गत रोज यश कडू अपने तीन दोस्तों के साथ पहुंंचा और उसने पानी की बोतल व चिप्स के पैकेट मांगे. इस समय दुकान में काम करने वाले सूरज श्रीकृष्ण राउत (23, बागडे लेआउट, महादेवखोरी) ने पानी के बोतल व चिप्स के पैकेट देने के साथ ही इसके पैसे मांगे, तो यश कडू ने ‘मेरे को पहचानता नहीं क्या’ कहते हुए धौंस जमानी शुरु कर दी तथा दुकान के भीतर घूसकर वहां रखे साहित्य की तोडफोड करते हुए दुकानदार के साथ मारपीट करनी शुरु की. पश्चात दुकान के गल्ले में रखे 1500 रुपए लूटकर वहां से भाग निकले. इस मारपीट के दौरान दुकान में कुछ सामान खरीदने हेतु आया 15 वर्षीय लडका भी घायल हुआ. पश्चात सूरज राउत ने इसकी जानकारी दुकान मालिक अंकुश मेश्राम को दी और फ्रेजरपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने भादंवि की धारा 394 व 397 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.