अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जेल से छूटते ही यश कडू फिर ‘अंदर’

कल शाम ही जेल से बाहर आया था यश कडू

* आज सुबह एमपीडीए के तहत स्थानबद्ध
अमरावती/दि.24- कई संगीन अपराधों में लिप्त व जानजद रहने वाले कुख्यात अपराधिक यश कडू को आज सुबह अमरावती शहर पुलिस ने एमपीडीए के तहत कार्रवाई करते हुए एक साल के लिए जेल में स्थानबद्ध कर दिया है खास बात यह है कि, कुछ समय पहले आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत पकडा गया यश कडू बीती शाम ही जेल से छूटकर बाहर आया था. जिसे महज एक रात अपने घर पर बिताने के बाद आज सुबह दोबारा जेल जाना पडा. क्योंकि अमरावती शहर पुलिस ने उसके खिलाफ एमपीडीए की कार्रवाई करते हुए उसे उठाकर अगले एक साल के लिए जेल में स्थान बद्ध कर दिया है.
इस संदर्भ में अमरावती शहर की क्राइम ब्रांच द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा बताया गया है कि, जेवड नगर परिसर स्थित मेहरबाबा कालोनी निवासी यश सुनील कडू नामक 24 वर्षीय कुख्यात आरोपी वर्ष 2018 से ही विविध अपराधिक वारदातों में लिप्त है और उसके खिलाफ राजापेठ, फ्रेजरपुरा व सिटी कोतवाली पुलिस थानों में गंभीर किस्म के 16 संगीन मामले दर्ज है. यश कडू के खिलाफ इससे पहले भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उसे तडीपार भी किया गया था. लेकिन इसके बावजूद भी यश कडू की अपराधिक वारदातों में संलिप्तता कम नहीं हुई. जिसके चलते राजापेठ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेंद्र अंभोरे ने राजापेठ विभाग के एसीबी कैलास पुंडकर तथा शहर पुलिस के डीसीपी गणेश शिंदे व कल्पना बारवकर के मार्फत भेजे गये प्रस्ताव की क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गोरखनाथ जाधव के जरिए पूर्तता की. जिस पर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने 23 अगस्त को यश कडू के खिलाफ एमपीडीए के तहत कार्रवाई करने का आदेश जारी किया. इस आदेश पर शामिल करते हुए राजापेठ पुलिस ने एक दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आये यश कडू को एक बार फिर एक साल के लिए जेल की सलाखो के पीछे पहुंचा दिया.

Related Articles

Back to top button