अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

यश खोडके के हस्ते एनफील्ड क्लासिक 650 का लोकार्पण

जेपीएस शोरूम संचालक श्रवण गट्टानी भी उपस्थित

अमरावती दि. 29 – जेपीएस रॉयल एनफील्ड शोरूम में नये वाहन क्लासिक 650 का लोकार्पण शहर के लोकप्रिय और विनयशील युवा नेता यश संजय खोडके के हस्ते शोरूम संचालक श्रवण पवन गट्टानी की उपस्थिति में किया गया. यश खोडके ने क्लासिक 650 वाहन और जेपीएस ग्रुप के कार्यो को सराहा.
रॉयल एनफिल्ड पिछले 123 वर्षो से मोटर साइकिल कंपनी के रूप में विश्व विख्यात है. इसके सभी वाहन 350 सीसी के उपर के हैं. इसे बुलेट मोटर साइकिल के नाम से जानते हैं. जेपीएस रॉयल एनफील्ड भव्य शोरूम रेलवे स्टेशन के सामने कुछ माह पहले ही उद्घाटन हुआ है. इस शोरूम में युवा नेता यश खोडके के हस्ते क्लासिक 650 का लोकार्पण किया गया.
क्लासिक 650 नये वाहन में 6 स्पीड गियर बॉक्स, फुल इंजेक्शन, ्रफ्रंट डिस्क ब्रेक विथ एबीएस, एडजस टेबल लीवर, 648 सीसी इंजिन और अनेक खूबियों और तकनीक से परिपूर्ण है. जेपीएस ग्रुप ने ऑटो मोबाइल व्यापार में सेल्स तथा सर्विस में अपनी एक शानदार छवि अमरावती जिले में बनाई है. शोरूम की सेल्स टीम ने लोगों से नये वाहन की टेस्ट राइड के लिए शोरूम को भेंट देने का आवाहन किया है.

Back to top button