यश खोडके मित्र मंडल रुग्णसेवा समिति ने मरीजों को दिया आधार
रुग्णसेवा के लिए हेल्पलाइन क्रमांक जारी, संपर्क करने का आवाहन

अमरावती/दि.10 – नागरिकों के स्वास्थ्य के अबादित रखने के साथ ही उन्हें आरोग्य संजीवनी बहाल करने हेतु शोध प्रतिष्ठान के अध्यक्ष यश खोडके के मार्गदर्शन में रुग्णसेवा, कल्याण व हित साधने क लिए यश खोडके मित्र मंडल रुग्णसेवा समिति की स्थापना की गई है और हाल ही में दो मरीजों की शल्यक्रिया करने हेतु समिति द्वारा पहल दर्शाने के साथ ही अमरावती जिले व अन्य स्थानों पर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवा यंत्रणा के जरिए उन दोनों मरीजों की शल्यक्रिया व औषधोपचार सफलतापूर्वक कराये गये.
जानकारी के मुताबिक कमलाबाई भोपाले नामक महिला को बे्रस्ट कैंसर रहने का निदान हुआ था. जिसका इलाज कराने में उसके परिजनों को काफी मुश्किलें आ रही थी. जिसके चलते उन्होंने यश खोडके मित्र मंडल रुग्ण सेवा समिति से संपर्क साधा और समिति द्वारा उन्हें अमरावती के सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में रहने वाली कैंसर यूनिट व किमो थेरेपी के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही अस्पताल से संपर्क साधकर कमलाबाई घोपाले को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर ख्यातनाम शल्यक्रिया तक डॉ. अतुल यादगिरे ने उक्त महिला के ब्रेस्ट कैंसर की शल्यक्रिया सफलतापूर्वक की और यह पूरी सेवा नि:शुल्क प्रदान की गई. जिसके साथ ही शुभांगी माहुरे नामक महिला हृदयरोग से पीडित थी. जिसकी शल्यक्रिया हेतु 5 लाख रुपए का खर्च बताया गया था और यह शल्यक्रिया किसी भी योजना में शामिल नहीं हो रही थी. तब यश खोडके मित्र मंडल रुग्ण सेवा समिति के जरिए डॉ. श्याम गावंडे से संपर्क साधा गया.
जिन्होंने सावंगी मेघे अस्पताल के अधिकारियोें से चर्चा कर सीएसआर फंड के जरिए डेढ लाख रुपए व व्यक्तिगत स्तर पर 50 हजार रुपए कम करने के साथ ही 5 लाख के खर्च को 3 लाख रुपए कर दिया गया. ऐसे में समिति द्वारा अब भी और एक लाख रुपए कम करवाने का प्रयास किया जा रहा है.
अमरावती के गरीब, जरुरतमंद व आर्थिक रुप से पिछले तथा सर्वसामान्य मरीजों की सेवा कर उन्हें स्वास्थ्य की सभी सुविधाओं का लाभ उपलब्ध करवाने हेतु यश खोडके मित्र मंडल रुग्ण सेवा समिति मरीजों को आवश्यक सुविधाएं, शल्यक्रियाएं, औषधोपचार व आरोग्य योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु 24 घंटे सक्रिय व तत्पर रहने वाली है. साथ ही जिन जटील व दुर्धर बीमारियों पर अमरावती में शल्यक्रिया व इलाज की सुविधा उपलब्ध नहीं है, ऐसे मरीजों को मुंबई रेफर कर उनका इलाज करवाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. इस हेतु समिति द्वारा हेल्पलाइन क्रमांक 9881551967 व 9657583329 जारी किये गये है और इन दोनों हेल्पलाइन क्रमांकों पर संपर्क करने का आवाहन किया गया है.