अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

21 नहीं, साढे 18 साल का ही था यश रोडगे

जीवित होता तो 1 अक्तूबर को 19 साल का हो जाता

* जानलेवा हमले में मारे गये यश रोडगे की उम्र को लेकर मचा हुआ है बवाल
* कई भ्रामक खबरे मीडिया व सोशल मीडिया में तैर रही
* राजापेठ पुलिस ने दस्तावेजों के जरिए साफ की स्थिति
अमरावती/दि.24 – विगत बुधवार 21 अगस्त की रात गैंगवार के चलते हुए जानलेवा हमले में मारे यश रोडगे की उम्र कितनी थी, इसे लेकर इस समय मीडिया व सोशल मीडिया में कई तरह की खबरे चल रही है. जिनमें दावा किया जा रहा है कि, हमने में मारे जाते वक्त यश रोडगे की उम्र 21 वर्ष थी. साथ ही इस दावे के आधार पर यह सवाल भी उपस्थित किया जा रहा है कि, अगर इस समय यश रोडगे 21 वर्ष का था, तो फिर ठीक एक साल पहले घटित अंकुश मेश्राफ उर्फ लावा की हत्या के मामले में पकडे जाते समय उसकी उम्र महज 17 वर्ष कैसे दर्शायी जाती और उसे नाबालिग आरोपी बताकर रिमांड होम क्यों भेजा गया था. इस संदर्भ में दैनिक अमरावती मंडल द्वारा की गई पडताल के जरिए पता चला है कि, यश रोडगे की उम्र को लेकर कुछ मीडिया समुहों व सोशल मीडिया पर किये जा रहे दावे पूरी तरह से तथ्यहीन है. क्योंकि राजापेठ पुलिस के पास उपलब्ध यश रोडगे के आधार कार्ड व स्कूल टीसी पर यश रोडगे की जन्मतारीख 1 अक्तूबर 2005 दर्ज है. जिसके हिसाब से इस समय यश रोडगे की उम्र साढे 18 वर्ष थी और यदि वह इस समय जीवित होता, तो आगामी 1 अक्तूबर को 19 वर्ष की आयु पूरी कर लेता. साथ ही इस जन्म तारीख के हिसाब से जिस वक्त पिछले वर्ष अगस्त माह में अंकुश उर्फ लावा मेश्राम की हत्या हुई थी. तब उस हत्याकांड मेें शामिल यश रोडगे की उम्र साढे 17 वर्ष के आसपास थी. यानि वह नाबालिग ही था.
इस संदर्भ में दैनिक अमरावती मंडल द्वारा राजापेठ पुलिस स्टेशन के थानेदार महेंद्र अंभोरे से संपर्क किये जाने पर उन्होंने पुलिस रिकॉर्ड में रहने वाले यश रोडगे की जन्मतारीख को लेकर उसके आधार कार्ड एवं स्कूल टीसी जैसे दस्तावेजों में दर्ज जानकारी साझा करते हुए बताया कि, सरकारी दस्तावेजों व पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक यश रोडगे की जन्म तारीख 1 अक्तूबर 2005 ही थी. उस हिसाब से इस वक्त यश रोडगे की उम्र 18 व 19 वर्ष के बीच थी. ऐसे में कुछ लोगों द्वारा अंकुश रोडगे की उम्र 21 वर्ष रहने के संदर्भ में किया जाने वाला दावा पूरी तरह से बेबुनियाद है. जिसका कोई औचित्य भी नहीं है.

Related Articles

Back to top button