अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
मंत्री नीतेश राणे पर बिफरी यशोमति
सीएम से मांग, ऐसे नेताओं पर लगाए लगाम
अमरावती/दि. 30 – केरल राज्य के बारे में कैबिनेट मंत्री नीतेश राणे के वक्तव्य पर पूर्व कांग्रेस विधायक एड. यशोमति ठाकुर ने तीव्र नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से ऐसे नेताओं पर अंकुश लगाने की मांग की है. ठाकुर ने सीएम फडणवीस को सीधा इशारा दिया है. ठाकुर ने यह भी कहा कि, मुर्गी चोर-मंगलसूत्र चोर की जान पर फालतू राजकारण करनेवाले नेताओं पर लगाम कसी जानी चाहिए. भाजपा को अपने बातूनी नेताओं पर अंकुश लगाना आवश्यक है. यशोमति ने यह भी कहा कि, देश का एक राज्य यदि आतंकवादी है तो फिर देश के गृह मंत्री अमित शाह क्या कर रहे हैं? पूर्व विधायक व कांग्रेस नेत्री ने कहा कि, केरल जैसे प्रगत राज्य की बदनामी करने के लिए नीतेश राणे को माफी मांगनी चाहिए. देश की एकता के लिए घातक भूमिका लेनेवाले नेताओं पर कार्रवाई जरुरी है.