यशोमति प्रदेशाध्यक्ष पद की रेस में
दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की बैठकें
* कदम, देशमुख के भी नाम चर्चा में
अमरावती/नागपुर/दि.15 – महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मविआ की घोर असफलता के बाद प्रदेश कांग्रेस मेें नेतृत्व परिवर्तन की मांग हो रही है. दिल्ली में पार्टी के राज्य के कई बडे नेता जुटे हैं. शीघ्र नये नेतृत्व की घोषणा होने वाली है. अमरावती से पार्टी की बडी नेता यशोमति ठाकुर का नाम भी प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए विचार किये जाने की पक्की खबर है. खबर में बताया गया कि, युवा नेता को प्रदेशाध्यक्ष बनाया जाना करीब-करीब तय हो गया है. ऐसे में एड. यशोमति के अलावा विश्वजीत कदम तथा अमित देशमुख के नाम की भी चर्चा सुनी जा रही है.
* मुख्यमंत्री पद की रेस में थी
कांग्रेस की निष्ठावान नेता के रुप में एड. यशोमति ठाकुर पहचानी जाती है. उसी प्रकार बीजेपी से लोहा लेने में अग्रणी रही तिवसा की तीन बार की विधायक यशोमति ठाकुर का नाम मुख्यमंत्री पद की रेस में भी माना गया था. दुर्भाग्यवश इस बार वे और पार्टी राज्य में छाप छोडने में असफल रही. फिर भी प्रदेश की बागडोर के लिए उनके नाम का विचार हो रहा है. जिसके अनेक कारण बताये जा रहे हैं.
* विदर्भ की संघर्षशील नेता
यशोमति ठाकुर का नाम प्रदेशाध्यक्ष पद की होड में आगे आने की कई वजह बतायी जा रही है. लोकसभा इलेक्शन में विदर्भ ने कांग्रेस को बडा साथ दिया था. ऐसे में विदर्भ के नाना पटोले को हटाने के बाद इसी क्षेत्र के लीडर को अवसर देने का भी विचार हो सकता है. उसी प्रकार महिला नेतृत्व को अवसर देने की भी सोच कांग्रेस पार्टी की बतायी जा रही है. यशोमति ने समय-समय पर बीजेपी नेताओं के बयानों और कार्यकलापों पर जमकर धावा बोला. वे बडी साहसी इस मामले में मानी जाती है.
* राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा
दो बरस पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा निकाली गई भारत जोडों यात्रा पश्चिम विदर्भ के शहरों-गांवों से होकर गुजरी थी. 5 दिनों के यात्रा के पडाव और स्वागत का संपूर्ण जिम्मा राज्य में कैबिनेट मंत्री रह चुकी यशोमति ठाकुर पर था. एड. ठाकुर ने यह जिम्मेदारी खूबी के साथ निभाई. जिसके कारण कहा जा रहा है कि, विदर्भ में कांग्रेस के फेवर में हवा बनी और इसी बयार ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की सफलता तय की. यशोमति ठाकुर ने अकेले दम पर अमरावती में बीजेपी की नवनीत राणा जैसी कद्दावर नेत्री को लोकसभा चुनाव में परास्त किया. बलवंत वानखडे को पंजा निशानी पर चुनकर लाया.
* इन नामों की भी चर्चा
कांग्रेस पार्टी कई नये युवा नेताओं को प्रदेश की कमान देने का गंभीरता से विचार कर रही है. राज्य में महायुति को प्रचंड बहुमत होने से अनुभवी नेताओं का भी नाम का विचार चल रहा है. उनमें बालासाहब थोरात, पृथ्वीराज चव्हाण और विजय वडेट्टीवार जैसे लीडर्स के नाम है. युवा नेताओं मेें यशोमति के साथ पूर्व मंत्री अमित देशमुख तथा विश्वजीत कदम के नाम की चर्चा दिल्ली से लेकर राज्य तक सुनने मिल रही है.
* दिल्ली में हैं यशोमति
पूर्व विधायक यशोमति ठाकुर पार्टी के बडे नेताओं से मेल-मुलाकात के लिए दिल्ली पहुंची है. आज वहां पार्टी का नया मुख्यालय इंदिरा भवन का उद्घाटन श्रीमति सोनिया गांधी के हस्ते किया गया. एड. ठाकुर ने इस समय कहा कि, पार्टी सर्वधर्म समभाव का विचार आगे बढाते हुए देश को एकत्र रखने का काम करेगी. नई वास्तु मेें कांगे्रस की विचारधारा को आगे बढाया जाएगा. यशोमति ठाकुर ने अपने पिता भैयासाहब ठाकुर के साथ पुराने कांग्रेस भवन में पहली यात्रा को भी स्मरण किया. उल्लेखनीय है कि, कांग्रेस का नया मुख्यालय 80 हजार वर्ग फीट में बनकर तैयार हुआ है. लागत 252 करोड आने की जानकारी दी गई है. पूर्व विधायक ठाकुर ने कहा कि, एक नई शुरुआत पार्टी करने जा रही है.
* चव्हाण की दिलचस्पी नहीं
प्रदेशाध्यक्ष के रुप में दो दिन पहले भूतपूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का नाम चर्चित हुआ था. किंतु आज मीडिया से बातचीत में चव्हाण ने स्वयं कहा कि, उन्हें प्रदेशाध्यक्ष बनने में रुचि नहीं है. हालांकि चव्हाण भी आला कमान के बुलाने पर दो दिनों से दिल्ली में है.