अमरावती

बाढग्रस्त भागों में पहुंची यशोमति

अनेक खेतों का प्रत्यक्ष मुआयना

अमरावती/दि.22- पेढी नदी में आई बाढ के कारण हुए खेती बाडी के भारी नुकसान का विधायक यशोमति ठाकुर ने आज खेतों और गांवों में जाकर प्रत्यक्ष मुआयना किया. लोगों से चर्चा की. उन्हें शासन से उचित मुआवजा दिलाने का और आवश्यक वहां सुरक्षा दीवार बनाने का भरोसा दिलाया.
तहसील के सावंगा, रेवसा, देवरा, देवरी, ब्राह्मणवाडा आदि गांवों में बाढ से फसल बह गई. पुल का हिस्सा धसने से यातायात में बाधा भी उत्पन्न हुई. विधायक ठाकुर ने मौके का अवलोकन किया. सभी गांवों को भेंट दी. उन्होंने कहा कि जिला नियोजन समिति की बैठक में उन्होंने बाढ रोकने सुरक्षा दीवार हेतु बार-बार मांग की. स्मरण पत्र भी दिए प्रशासन ने अनदेखी की.

Back to top button