अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

यशोमती ने कहा किन्नरों को भी दो लाडली बहना का लाभ

विधानसभा में उठाया मुद्दा

अमरावती/दि.12 – तिवसा की विधायक तथा कांग्रेस नेता यशोमती ठाकुर ने विधानसभा में प्रदेश के किन्नरों को भी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ देने की मांग रखी. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हाल ही में लाडली बहना योजना घोषित की है. जिसके तहत आगामी 15 अगस्त से प्रदेश की करोडों महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 1500 रूपए दिए जायेंगे.
यशोमती ने विधानसभा मेेंं कहा कि राज्य में किन्नरों की अवस्था विकट हैं. सामाजिक और आर्थिक दशा ठीक नहीं है. उन्हें एसटी बसों से यात्रा में सुविधा देने और लाडली बहना योजना उन्हें भी लागू करने की मांग एड. ठाकुर ने सदन में की. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में ओबीसी समाज हेतु मकान के अगले दो चरण का काम अटका होने का उल्लेख किया. यह मकान जल्दी बना देने की मांग कांग्रेस नेता ने सदन में रखी.

 

Back to top button