अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में यशोमति ठाकुर भी शामिल

राज्य के अलग-अलग संसदीय क्षेत्रों में जाकर करेगी मविआ प्रत्याशियों का प्रचार

अमरावती/दि.2– कांग्रेस द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव हेतु महाराष्ट्र राज्य के लिए अपने स्टार प्रचारकों के नामों की सूची घोषित कर दी गई है. जिसमें पार्टी ने अमरावती की तजतर्रार कांग्रेस नेत्री तथा पूर्व मंत्री व विधायक यशोमति ठाकुर का नाम भी स्टार प्रचारक के तौर पर शामिल किया है. इसके चलते अब विधायक यशोमति ठाकुर भी राज्य के अलग-अलग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में जाकर कांगे्रस सहित महाविकास आघाडी के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगी.

विशेष उल्लेखनीय है कि, पूर्व मंत्री व विधायक यशोमति ठाकुर को कांग्रेस द्वारा इससे पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के समय पार्टी का कर्नाटक प्रदेश प्रभारी बनाया गया था. साथ ही विधायक यशोमति ठाकुर ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के समय भी पार्टी निरीक्षक के तौर पर बखुबी जिम्मा संभाला था. ऐसे में किसी समय राहुल गांधी की यूथ ब्रिगेड का हिस्सा रहने वाली विधायक यशोमति ठाकुर को अब पार्टी द्वारा अपना स्टार प्रचारक घोषित किया गया है.

Back to top button