यशोमति ठाकुर व भैया पवार को मिली नई जिम्मेदारी
मध्यप्रदेश में जिलाध्यक्ष चयन प्रक्रिया में निरीक्षक के तौर पर हुई नियुक्ति

अमरावती/दि.26 – अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा संगठन निर्मिती अभियान के तहत मध्य प्रदेश में जिलाध्यक्षों की चयन प्रक्रिया हेतु आज 50 निरीक्षकों के नामों की घोषणा की गई है. जिसके तहत अमरावती जिले से वास्ता रखनेवाली कांग्रेस नेत्री व पूर्व मंत्री एड. यशोमति ठाकुर तथा प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष भैया पवार को भी निरीक्षक नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति आदेश कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद के. सी. वेणुगोपाल द्वारा जारी किया गया है.
इन दोनों पदाधिकारियों ने अपनी नियुक्ति के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जून खडगे तथा कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी के प्रति आभार ज्ञापित किए है. साथ ही अपनी जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन करने की बात भी कही है.