एड.यशोमती ठाकुर को श्री गाडगे महाराज मिशन का सदस्य पद
सर्वोच्च बहुमान मिलने की पालकमंत्री की प्रतिक्रिया
अमरावती प्रतिनिधि/दि.21 – विश्व के कल्याण के लिए अपना समूचा जीवन खर्च कर समाज प्रबोधन का कार्य करने वाले संत गाडगे बाबा की संस्था रहने वाली श्री गाडगे महाराज मिशन का सदस्य पद मिलना यह मुझे मिला हुआ सर्वोच्च बहुमान रहने की बात राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर (State Women Child Development Minister District Foster Minister Ed Yashomati Thakur) ने कही.
श्री गाडगे महाराज मिशन का सदस्य पद श्रीमती ठाकुर को दिया गया है. इस तरह का पत्र समिति की कार्यकारिणी सदस्यों ने पालकमंत्री को सम्मानपूर्वक सौंपा. संत गाडगे बाबा ने यह संस्था स्वयं स्थापित की है. राज्य के 22 जिले में इसका कार्य है. संस्था की ओर से आदिवासी, भटके, विमुक्त जाति के लिए वंचित घटकों के लिए आश्रम शाला, छात्रावास, धर्मशाला, बालवाडी, बालगृह, वृध्दाश्रम आदि विविध उपक्रम चलाए जाते है. संस्था के कार्य में पालकमंत्री श्रीमती ठाकुर का हमेशा सहयोग मिला है. संत गाडगे बाबा की निर्वाण भूमि रहने वाले वलगांव स्थित समाधि स्थल विकसित कर वहां सरकार व्दारा मूलभूत सुविधा निर्माण करने के लिए पालकमंत्री ने विशेष प्रयास किये, जिससे संस्था की कार्यकारिणी सभा ने उन्हें हितचिंतक, आश्रयदाता प्रवर्ग से संस्था का सदस्यत्व दिया है. संस्था के आगामी विकासात्मक कार्य में उनका सहभाग महत्वपूर्ण रहेगा, ऐसा मिशन के कार्याध्यक्ष मधुसुदन मोहिते ने बताया. संत गाडगे बाबा की संस्था में सदस्य के रुप में सहभागी होने यह अपने लिए बडा बहुमान है. संत गाडगे बाबा का कार्य आगे ले जाने के लिए संस्था वंचित घटकों के लिए अनेक उपक्रम अमल में लाती है. इसके बाद भी यह काम और अधिक विस्तारित करने के लिए अपना हमेशा सहयोग व सहभाग रहेगा, इस तरह का विश्वास पालकमंत्री श्रीमती ठाकुर ने दिलवाया.