अमरावतीमहाराष्ट्र

यशोमति ठाकुर को सावित्री की लेक पुरस्कार

पुणे के ऐतिहासिक फुले वाडे में सत्कार

* डॉ. बाबा आढाव ने किया कांग्रेस नेता का सम्मान
अमरावती/दि.20- तिवसा की पूर्व विधायक और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता यशोमति ठाकुर द्वारा बीते अनेक वर्षों से किसान, खेतीहर मजदूर, बेरोजगार और महिलाओं की विविध समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद करने के लिए प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी पुणे के ऐतिहासिक फुले वाडा में सावित्री ची लेक (सावित्री फुले की बेटी) सम्मान से गौरव किया गया. वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. बाबा आढाव के हस्ते एड. यशोमति ठाकुर को शाल, श्रीफल और स्मृतिचिन्ह प्रदान किया गया.
इस समय अभिनेत्री अश्विनी गिरी, मुंबई की प्रा. भावना पटोले, संगाबा अमरावती विवि की डॉ. अनिता पाटील, ठाणे के प्रा. डॉ. प्रज्ञा आशीर्वाद, लातूर की प्रा. डॉ. माधुरी महाके, नागपुर की अनिता मसराम, धाराशीव की आदर्श अध्यापिका बबीता महानोर का भी सावित्री की बेटी पुरस्कार देकर गौरव किया गया.
* डॉ. बाबा आढाव का आवाहन
इस समय डॉ. बाबा आढाव ने कहा कि, मनुस्मृति ने स्त्री को सम्मान नहीं देने कहा है. सावित्री की बेटी पुरस्कार प्राप्त इन महिलाओं पर अब उत्थान की बडी जिम्मेदारी आ गई है. इसलिए उन्हें वह जिम्मेदारी पूर्ण करनी होगी. डॉ. आढाव ने कहा कि, देश के संविधान ने किसी को भी निरंकुश शासन करने की छूट नहीं दी है. उन्होंने आगामी 26 जनवरी को संविधान की एक कापी हाथों में लेकर शासनकर्ताओं से सवाल करने का आवाहन भी किया.
* देश में सबकुछ ठीक नहीं
एड. यशोमति ठाकुर ने इस समय कहा कि, आज देश में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. कार्यक्रम छोटा है फिर भी वास्तविकता हमें देखनी चाहिए. इस देश का इतिहास बदलने का षडयंत्र के हम सहभागी हो रहे है. ऐसे राजकीय वातावरण का नजदीक से संबंध आया है. यह बातें क्यों हो गई. यह हमें आभास ही नहीं रहा. देश में संविधान बदलने का षडयंत्र युवा पीढी ने जान लेना चाहिए. संविधान बचाने की लडाई अब हम कभी नहींं छोडेंगे. आज भावी पीढी के सामने बडा भारी संकट खडा है. उसकी समझ हम सभी को होनी चाहिए.

Back to top button