राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे से है गहरे संबंध
अमरावती-/ दि.26 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित 98वें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से राज्य की तत्कालीन महिला व बाल विकास मंत्री तथा युवा विधायक एड यशोमति ठाकुर के घनिष्ठ संबंध है. जिससे पार्टी स्तर पर अमरावती का महत्व बढ़ सकता है. इसी संभावनाओं के चलते अमरावती शहर व जिला कांग्रेस समेत समस्त पार्टीजनों में नया उत्साह देखा जा रहा है. चर्चा है कि एड. यशोमति ठाकुर को कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
दो वर्ष कर्नाटक की प्रभारी रही तेज तर्रार महिला नेता के रुप में अपनी जोरदार छवी बनाने वाली एड. यशोमति ठाकुर अपनी आक्रमक शैली की वजह से पूरे महाराष्ट्र में अलग की रुतबा रखती है. विदर्भ में सबसे बडे क्षेत्रफल वाले तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में लगातार तीसरी बा निर्वाचित एड. यशोमति ठाकुर को पार्टी के आलाकमान ने वर्ष 2016 में कर्नाटक राज्य का प्रभारी बनाया था. वर्ष 2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में एड. यशोमति ठाकुर ने पार्टी की प्रभारी के रुप में अहम जिम्मेदारी सफलतापूर्वक निभाई. मिल्लिकार्जुन खडगे मूल कर्नाटक के है. जिसके कारण यशोमति ठाकुर का अक्सर मल्लिकार्जुन खडगे से संपर्क रहा. वर्ष 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मल्लिकार्जुन खडगे साथ ही यशोमति ठाकुर ने पार्टी प्रत्याशियों के लिए रणनीति तैयार की. इसके बाद हुए विधानसभा चुनाव के लिए कर्नाटक के गुलबर्गा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रचार के लिये भी एड. यशोमति ठाकुर ने जमकर मेहनत की थी. इस दौरान उनका लगातार कर्नाटक दौरा लगा रहा. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होते ही पूर्व मंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने बधाइयां देते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ अपने पुराने फोटो ट्विटर पर शेयर किये. उल्लेखनीय है कि, एड. यशोमति ठाकुर अपने पिता भैयासाहब ठाकुर के नेतृत्व में छात्र जीवन से ही कांग्रेस में सक्रिय हुई. युवक कांग्रेस में उनकी सक्रियता के कारण ही सीधे राहुल ब्रिगेड में काम करने का अवसर मिला. जिसके बाद पार्टी के युवा नेता राहुल गांधी की टीम में भी यशोमति ठाकुर को शामिल किया गया, पार्टी के लिए अपनी रोक-ठोक भूमिका के लिए जानी जाती यशोमति ठाकुर का नये राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के साथ घनिष्ठ संबंधों का लाभ भविष्य में अमरावती को मिल सकता है, यह आशाएं पल्लवित हो उठी हैं. यहां उल्लेखनीय है कि, अमरावती ने ही प्रतिभाताई पाटिल के रूप में देश को पहली महिला राष्ट्रपति दी है. जिससे पार्टी में अमरावती का असाधारण आज भी कायम रहना लाजमी है.
दूरदृष्टि के नेता है खडगे
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की प्रभारी रहते समय मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में काम करने का सुनहरा अवसर मिला. मल्लिकार्जुन खड़गे एक सुलझे हुये दूरदृष्टि के नेता हैं. उनके नेतृत्व में कांग्रेस नया अध्याय लिखेगी. इसमें कोई दो राय नहीं है.
एड. यशोमति ठाकुर, पूर्व मंत्री, कांग्रेस नेता