अमरावतीमुख्य समाचार

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर का पीएम मोदी पर पलटवार

नेहरू तथा उनके विचारों को बताया अमर एवं शाश्वत

अमरावती/दि.8– गत रोज लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बयान का संदर्भ लेते हुए कांग्रेस को घेरने का प्रयास किया और कहा कि, यदि आज देश में कांग्रेस की सत्ता रही होती, तो कांग्रेस ने कोविड संक्रमण की आड लेकर देश को महंगाई की खाई में ढकेल दिया होता और अनाज की जमकर जमाखोरीभी हुई होती, क्योेंकि खुद देश के प्रथम प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया था कि, कोरिया की लडाई और अमरीका की घटनाओं का परिणाम भारत में वस्तुओं के दामों पर पडता है. जिसे जवाब देते हुए राज्य की महिला व बालविकास मंत्री व जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, पंडित नेहरू अमर है और उनके विचार शाश्वत है. उनके द्वारा रखी गई भारत की संकल्पना ही देश की असली संकल्पना है.
ट्विटर के जरिये पीएम मोदी के बयान का विरोध करते हुए मंत्री यशोमति ठाकुर ने यह संदेश देने का प्रयास किया कि, मौजूदा केंद्र सरकार लगभग सभी मोर्चों पर नाकाम है और कोविड काल में अपनी नाकामी को छिपाने हेतु सरकार द्वारा अपनी आदत के अनुरूप देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर ठिकरा फोडा जा रहा है. किंतु भाजपा सहित पीएम मोदी को यह नहीं भूलना चाहिए कि, पंडित जवाहरलाल नेहरू इस देश की आत्मा में रचे-बसे है और उनके विचार सदैव शाश्वत है. साथ ही उनके द्वारा रखी गई कल्पना ही भारत की सही कल्पना है.

Related Articles

Back to top button