अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आत्महत्या ग्रस्त कृषक परिवार से यशोमति ठाकुर ने की भेंट

संकट की घडी में सहायता की प्रदान

अमरावती/दि.24-नेरपिंगलाई में कर्ज के बोझ से तंग आकर किसान प्रकाश पोटे ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. घर के परिवार प्रमुख की आत्महत्या से पोटे परिवार पर संकट आ गया. आत्महत्या ग्र्रस्त कृषक परिवार से पूर्व विधायक यशोमति ठाकुर ने भेंट कर उन्हें सांत्वना दी. इस संकट की घडी में यशोमति ठाकुर ने मृतक प्रकाश पोटे के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की.
नेरपिंगलाई के अल्पभूधारक किसान प्रकाश पोटे पर ट्रैक्टर खरीदी व उधारी तथा फसल लागत के लिए कर्ज को बोझ था. तीन एकड कृषि भूमि में फसल नाउपज के कारण वह चिंता में था. कर्ज बढने से तथा फसल नहीं होने से प्रकाश पोटे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक किसान पोटे के परिवार पर आए संकट को देखते हुए तथा किसी ने इस परिवार से अब तक भेंट नहीं करने की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक यशोमति ठाकुर ने मृतक किसान के परिवार से भेंट की. परिवार के सदस्यों ने अपनी अश्रुरूपी भावना यशोमति ठाकुर के समक्ष व्यक्त करते हुए सरकार के मदद की मांग की. इस समय पूर्व विधायक ठाकुर ने सर्वप्रथम कृषक परिवार को खुले हाथों से मदद की. इस समय कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष रमेश काले, राजूकाका ठाकुर, डॉ. धनंजय तट्टे, साजिद पठान, खलील भाई, सतीश इंगले, अतुल खोडस्कर, पवन कालमेघ, संजय माहोकार, अल्पजा बडासे, रमा इंगले, सविता खोडस्कर व सभी कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 

Back to top button