अमरावती/दि.22-कांग्रेस की पूर्व मंत्री व विधायक एड.यशोमति ठाकुर ने राज ठाकरे के महागठबंधन में शामिल होने के बाद तंज कसा. कल तक जो बदमाश थे वह आज अचानक आदर्श हो चुके है. इस तरह की खिचडी राजनीति को क्या कहा जाएगा, ऐसा सवाल विधायक ठाकुर ने किया. पत्रकारों द्वारा प्रतिक्रिया जानने पर विधायक ठाकुर ने कहा कि, इस मामले में क्या प्रतिक्रिया दी जाए यही समझ से परे है. राजनीति में कब क्या होगा कुछ भी कहा नहीं जा सकता. जिन लोगों को कल तक बदमाश कहने वाले आज उन्हीं को आदर्श के तौर पर महागठबंधन में शामिल कर रहे है. ऐसी घटिया राजनीति से जनता त्रस्त हो चुकी है.
* एकजुट होकर करेंगे काम
अमरावती लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का ही उम्मीदवार होगा. ऐसे में उम्मीदवार बलवंत वानखडे को चुनाव जिताने के लिए महाविकास आघाडी के सभी नेता एकजुट होकर कार्य करेंगे, यह विश्वास विधायक यशोमति ठाकुर ने व्यक्त किया. गौरतलब है कि, महाविकास आघाडी से विधायक बलवंत वानखडे को कांग्रेस की उम्मीदवारी घोषित कर दी गई है.