अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘सिविल वॉर’ भडकाना चाहती हैं यशोमती ठाकुर

विधायक रवि राणा ने लगाया सनसनीखेज आरोप

* सीएम व डिप्टी सीएम सहित पुलिस आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/ दि. 3- कानून व लोकतंत्र का राज्य रहनेवाले महाराष्ट्र में ऐन मतगणना से दो दिन पहले विधायक यशोमती ठाकुर ने चुनावी नतीजा अपने पक्ष में नहीं रहने पर सिविल वॉर यानी गृह युध्द करने की धमकी दी है. इस आशय की जानकारी देते हुए बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा ने कहा कि एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि द्बारा इस तरह का बयान देना लोकतंत्र के लिए बेहद घातक है तथा इससे मतगणना के काम में नियुक्त किए गये अधिकारियों व कर्मचारियों के मनोबल पर असर पडता है. ऐसे मेें न्यायिक व्यवस्था, निर्वाचन आयोग, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को आरोपी के पिंजरे में खडा करते हुए आम जनता के बीच संभ्रम वाला वातावरण निर्माण करने और अपने बयान के जरिए दंगा भडकाने की सीधी धमकी देने के मामले में विधायक यशोमती ठाकुर और उनके गुंडा प्रवृत्ति वाले कांग्रेस समर्थकों के खिलाफ तुरंत ही फौजदारी मामले दर्ज करते हुए जांच व पूछताछ शुरू की जानी चाहिए.
इस संदर्भ में विधायक रवि राणा ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा अमरावती के शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के नाम ज्ञापन जारी करते हुए कहा कि विधायक यशोमती ठाकुर ने सीधे तौर पर अपने मनमाफिक चुनावी नतीजा नहीं रहने पर गृह युध्द भडकाने की बात कही है. जिसका सीधा मतलब है कि विधायक यशोमती ठाकुर को लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर भरोसा नहीं है और उन्होंने अपने खिलाफ चुनावी नतीजा आने पर अपने गुंडा कार्यकर्ता के जरिए दहशत निर्माण करने और दंगा भडकाने का पूरा नियोजन कर लिया है. जिससे अमरावती शहर सहित जिले में कानून व व्यवस्था की स्थिति के लिए खतरा पैदा हो सकता है. अत: विधायक यशोमती ठाकुर द्बारा दी गई धमकी को बेहद गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ तुरंत ही फौजदारी अपराध दर्ज किया जाना चाहिए. साथ ही यशोमती ठाकुर और उनके समर्थको को मतगणना की प्रक्रिया से पहले गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button