अमरावती/दि.10– तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अवैध धंधे पर नजर रखने के बजाय पुणे-मुंबई सहित महाराष्ट्र की कानून और सुव्यवस्था पर ध्यान रखने वाली विधायक यशोमति ठाकुर ने पहले तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की ओर ध्यान दें. विधानसभा के विपक्ष नेता विजय वडेट्टीवार रहने पर उन्हें कमजोर दिखाकर उनकी जगह लेने के लिए यशोमति ठाकुर का प्रयास चल रहा है, यह आरोप भाजपा की अमरावती लोकसभा प्रभारी निवेदिता दिघडे-चौधरी ने लगाया. उन्होंने कहा कि, महाराष्ट्र की कानून व सुव्यवस्था तथा समय पडने पर यशोमति ठाकुर को भी सही रास्ता दिखाने राज्य के गृहमंत्री सक्षम है.
यशोमति ठाकुर सरकार पर टिप्पणी कर रही है. यानी विपक्ष नेता विजय वडेट्टीवार कमजोर है, ऐसा इसका मतलब है. गृहमंत्री और मुख्यमंत्री राज्य की कानून व सुव्यवस्था संभालने सक्षम नहीं है तो इस्तीफा दें, यह आह्वान करने वाली यशोमति ठाकुर को कोई नैतिक अधिकार नहीं है, यह बात निवेदिता चौधरी ने स्पष्ट की. उन्होंने कहा कि, मोझरी के कुख्यात व अवैध शराब विक्रेता महीेंद्र ठाकुर की जमानत कराने और उन्हें छुडाने के लिए तिवसा पुलिस थाना में फेसबुलक लाइव कर यशोमति ठाकुर ने हंगामा किया गया, यह बात तिवसा की जनता अब तक भूली नहीं है. अपने पालकमंत्री पद के कार्यकाल में सभी अवैधधंधों को विधायक ठाकुर ने खुलेआम छुट दी थी और अब यहीं यशोमति ठाकुर सरकार को कानून व व्यवस्था की सलाह दे रही है, यह उनकी केवल नौटंकी है, ऐसा निवेदिता चौधरी ने कहा.