सोशल मीडिया पर यशोमति ठाकुर का फेंक वीडियो वायरल
साइबर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत
अमरावती/दि.14 – समिपस्थ भातकुली तहसील अंतर्गत कामनापुर जावरा गांव निवासी विजय वासुदेवराव मुंडाले द्वारा अमरावती शहर पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई गई है कि, एक मोबाइल धारक द्वारा सोशल मीडिया साइट वॉट्सएप के जरिए कांग्रेस नेत्री व विधायक एड. यशोमति ठाकुर का एक फेक वीडियो वायरल किया जा रहा है. जिसमें यशोमति ठाकुर द्वारा विगत 7 नवंबर को वलगांव में दिये गये भाषण के अंशों को कांट छांटकर एडिट करते हुए बेहद आपत्तिजनक वीडियो बनाया गया है. इस शिकायत के आधार पर साइबर सेल में संबंधित मोबाइल धारक व्यक्ति के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.
इस शिकायत में कहा गया है कि, विगत लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद अमरावती संसदीय क्षेत्र के विजयी प्रत्याशी बलवंत वानखडे की विजयी रैली के दौरान कुछ लोगों द्वारा किये गये अश्लील इशारों वाले वीडियो को एडित करते हुए विगत 7 नवंबर को वलगांव में हुई सभा के दौरान कांगे्रस नेत्री यशोमति ठाकुर द्वारा दिये गये भाषण के वीडियो के साथ जोडा गया है. जिसे देखकर किसी भी महिला के मन में लज्जा उत्पन्न हो सकती है. साथ ही इस वीडियो के जरिए महाविकास आघाडी की प्रतिमा को मलीन करने का भी प्रयास किया गया है. इस शिकायत के आधार पर साइबर सेल ने बीएनएस की धारा 79 व 356 (2) तथा आईटी एक्ट की धारा 67 (अ) के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.