अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

यशोमति लगाएंगी विजयी चौका, बनाएंगी रिकॉर्ड

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जताया विश्वास

* गुरुकुंज मोझरी में मविआ प्रत्याशियों के लिए की प्रचार सभा
* राणा दम्पति सहित भाजपा नेताओं को जमकर लिया आडे हाथ
अमरावती/दि.9 – तिवसा निर्वाचन क्षेत्र से लगातार तीन बार विधायक निर्वाचित हो चुकी कांग्रेस नेत्री यशोमति ठाकुर सही मायनों में एक शेरनी है और हमें पूरा विश्वास है कि, वे लगातार चौथी बार तिवसा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीतकर अपनी तरह का एक अनूठा रिकॉर्ड बनाएंगी. इस आशय का विश्वास कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा आज तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के गुरुकुंज मोझरी में महाविकास आघाडी प्रत्याशियों के प्रचार हेतु आयोजित की गई जनसभा में व्यक्त किया गया. साथ ही उन्होंने विधायक यशोमति ठाकुर को एक कर्मठ नेतृत्व बताते हुए कहा कि, आप केवल यशोमति ठाकुर को विधायक चुनने का काम करों, जिसके बाद यशोमति ठाकुर द्वारा आपके लिए और आपके क्षेत्र के लिए पूरी इमानदारी से काम किया जाएगा.
मूलत: कर्नाटक क्षेत्र से वास्ता रखने वाले और कन्नड मातृभाषा रहने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हिंदी के साथ-साथ धारा प्रवाह मराठी में अपना संबोधन करते हुए राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज द्वारा मराठी में लिखे गये कई अभंगों का भी उल्लेख किया तथा राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के एकजुटता वाले संदेशों का आधार लेते हुए लोगों को एक दूसरे से बांटने का प्रयास करने वाले राजनेताओं व राजनीतिक दलों से सभी को सावधान व सतर्क रहने हेतु कहा.

* हां, हम सब वॉचमैन ही है
इस समय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने युपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा जिले की पूर्व सांसद नवनीत राणा सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जमकर आडे हाथ लेते हुए भाजपा की नीतियों को लेकर जबर्दस्त आलोचना की. जिले की पूर्व सांसद नवनीत राणा द्वारा जिले के मौजूदा सांसद बलवंत वानखडे को विधायक यशोमति ठाकुर का वॉचमैन बताये जाने के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, बलवंत वानखडे ही नहीं, बल्कि कांगे्रस पार्टी से जुडा हर व्यक्ति सर्वसामान्य जनता, देश व संविधान का वॉचमैन ही है. साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह भी कहा कि, यदि विचारों, कामों व तत्वों पर कोई कुछ बोलता है, तो हमें कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन इस तरह की टिका-टिप्पणी से बचा जाना चाहिए.

* संतों-महंतों का राजनीति से क्या वास्ता?
इस समय तीन दिन पूर्व गुरुकुंज मोझरी में आकर जनसभा करते हुए कटेंगे तो बंटेंगे का नारा देने वाले भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ के बयान पर भी पलटवार करते हुए कांगे्रस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, संतों व महंतों ने हमेशा ही समाज को एकजुट व जागरुक रखने का काम किया और खुद को हमेशा राजनीति से दूर भी रखा, लेकिन भाजपा ने संतों-महंतों को भी राजनीति में शामिल करवाया और भाजपा के योगी आदित्यनाथ जैसे संत-महंत समाज को कांटने व बांटने का काम कर रहे है. यह किस तरह के संत व महंत है.

* हमने अपने प्राणों का बलिदान दिया, वे तो ना लडे ना मरे
अपने संबोधन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह भी कहा कि, देश की एकता व अखंडता सहित सुरक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी के नेता इंदिरा गांधी व राजीव गांधी ने अपने प्राणों की आहूति दी. साथ ही साथ देश की आजादी के लिए आंदोलन खडा करने वाली कांग्रेस के कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी अपने बलिदान दिये. लेकिन आरएसएस, जनसंघ व भाजपा जैसे दलों से वास्ता रखने वाले लोग न कभी लडे और न उन्होंने देश के लिए कभी कोई बलिदान ही दिया. आज ऐसे लोग कांग्रेस पार्टी से 70 वर्षों का हिसाब मांग रहे है. जबकि कांग्रेस पार्टी का इतिहास तो 135 साल से भी अधिक पुराना है.

* मोदी ने हमेशा झूठ पर झूठ ही कहा
अपने संबोधन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, देश का प्रधानमंत्री पद हासिल करने के लिए मोदी जी ने देश के युवाओं व आम नागरिकों को गुमराह करने के साथ-साथ हमेशा ही एक से बढकर एक झूठ बोले है. देश के नागरिकों को आज तक न तो 15-15 लाख रुपए मिले और न ही प्रतिवर्ष 2 करोड नौकरियां मिली. साथ ही किसानों की आय दोगुनी होने की बजाय घट गई और मोदी जी ने अपने उद्योजक दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए बाहर से सोयाबीन तेल व कपास का निर्यात करवाया. जिससे कृषि उपज के दाम गिर गये और किसानों को घाटे का सामना करना पडा.

* वो संविधान हटाकर मनुस्मृति को लाना चाहते है
इस समय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह भी कहा कि, भाजपा के नेतृत्ववाली सरकार की वजह से देश का संविधान खतरे में है. भाजपा धीरे-धीरे संविधान व आरक्षण को खत्म करते हुए एक बार फिर मनुस्मृति को हमारे सिर पर लादना चाहती है, ताकि समाज को एक बार फिर अलग-अलग जातियों व श्रेणियों में बांटा जा सके और समाज सहित पूरे देश पर कुछ मुठ्ठीभर लोगों का प्रभुत्व हो.

* पहले यह बताओ बांटने के लिए कडक नोट लाये कहां से?
– सांसद बलवंत वानखडे ने नवनीत राणा पर साधा निशाना
तीन दिन पूर्व गुरुकुंज मोझरी में आयोजित भाजपा की प्रचार सभा में भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा ने कहा था कि, उनकी ननदबाई यानि विधायक यशोमति ठाकुर केवल कडे व करारे नोट ही लेती है. इन बयान का जवाब देते हुए जिले के कांग्रेसी सांसद बलवंत वानखडे ने कहा कि, यशोमति ठाकुर तो खानदानी रईस है और कुछ लोगों ने अपने पूरे जीवन में जितनी रकम देखी भी नहीं होगी, उससे कही ज्यादा रकम व संपत्ति यशोमति ठाकुर के दादा व पिता ने समाजहित में दान कर दी है. अत: यशोमति ठाकुर को किसी के पैसों की कोई लालच नहीं है. लेकिन जो लोग कल तक कुछ नहीं थे, उन्होंने जनता को यह बताना चाहिए कि, आखिर उनके पास अचानक ही इतना पैसा कहां से आया और उन्होंने किस तरीके से इतना पैसा कमाया कि, वे अब दूसरों को कडक-कडक नोट बांट रहे है. साथ ही सांसद बलवंत वानखडे ने लगभग चेतावनी देने वाले अंदाज में यह भी कहा कि, ऐसे लोगों ने कहां जाकर क्या करते हुए कितना पैसा कमाया. यह बात उन्हें पता है. जिसका खुलासा वे सही समय आने पर जरुर करेंगे.

* कमिशनखोर ठेकेदार अब प्रत्याशी बनकर घुम रहे
– कांग्रेस प्रत्याशी यशोमति ठाकुर भी जमकर गरजी
इस जनसभा में अपने पार्टी अध्यक्ष के सामने अपने विचार व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेत्री व तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की प्रत्याशी यशोमति ठाकुर भी जमकर गरजी और उन्होंने किसी का भी नाम लिये बिना कहा कि, तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में कमिशनखोरी व ठेकेदारी करने वाले लोग अब खुद को जनता का सेवक बताते हुए प्रत्याशी बनकर घूम रहे है. यशोमति ठाकुर ने यह भी कहा कि, सत्तापक्ष से नजदीकी रखने वाले ऐसे कमिशनबाबूओं ने जानबूझकर तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की जलापूर्ति जैसे काम में अडंगा डाला था. ताकि इसका श्रेय कांग्रेस पार्टी को न मिल सके. जबकि राज्य में कांग्रेस की सरकार रहते समय हमने कभी किसी वर्ग के साथ कोई भेदभाव नहीं किया. इसके साथ ही इस प्रचारसभा में यशोमति ठाकुर ने यह भी कहा कि, राज्य में महाविकास आघाडी की सरकार आने पर सभी महिलाओं को 3 हजार रुपए व बेरोजगार युवाओं को 4 हजार रुपए प्रतिमाह दिये जाएंगे. साथ ही साथ किसानों को 3 लाख रुपए की कर्जमाफी दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button