अमरावतीमहाराष्ट्र

वलगांव में यशोमति के बैनर फाडे

फसल मंडी सभापति मोरे द्वारा शिकायत

अमरावती/दि.12– तिवसा विधानसभा चुनाव क्षेत्र में आनेवाले वलगांव और वलगांव से कुछ दूरी पर आनेवाले नया अकोला यहां पर कांग्रेस उम्मीदवार यशोमति ठाकुर के प्रचार के लिए लगाए गए बैनर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फाडने की शिकायत कांग्रेस ने की है. इस संदर्भ में वलगांव पुलिस थाने में शिकायत दाखिल की गई है.
वलगांव में यशोमति ठाकुर के बैनर फाडे जाने से नया अकोला गांव में यशोमति ठाकुर के प्रचार के लिए लगाए बैनर जलाने की शिकायत कांग्रेस ने पुलिस में की है. यह पूरा प्रकार रविवार रात को हुआ. सोमवार को सुबह इसकी जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता वलगांव और नया अकोला में पहुंचे. वलगांव में दो चौक के बैनर फाडे जाने का कार्यकर्ताओं को दिखाई दिया. नया अकोला के सरपंच रणजीत तिडके ने इस संदर्भ में वलगांव पुलिस थाने में शिकायत दाखिल करने की जानकारी अमरावती उपज समिति के सभापति हरीश मोरे ने दी.

Back to top button