यशश्री माधानी ‘वॉव एक्सट्रावगांजा’ अवार्ड से सम्मानित
बेस्ट टैरो कार्ड रीडर और स्पेल कास्टर के लिए शोभा आर्य, ग्लोबल मीडिया पार्टनर ने किया चयनीत
दादर के सावरकर सभागृह में किया गया पुरस्कृत
अमरावती/दि.4- शहर के सुप्रसिद्ध रघुवीर मिठाई के संचालक चंद्रकांत पोपट की बेटी यशश्री माधानी को बेस्ट टैरो कार्ड रिडर और स्पेल कास्टर के लिये शोभा आर्य, ग्लोबल मीडिया पार्टनर खालीज टाइम्स की अध्यक्षता में ‘वॉव एक्सट्रावगांजा’ और इवेंट ‘वॉव आइकोनिक वेलनेस एंड स्पिरिचुअल अवार्ड्स’ से सम्मानित किया गया है. मुंबई के दादर स्थित सावरकर सभागार में दो सेलिब्रिटी एनआरआई श्री योगी और वंसा बाली के हाथों यशश्री माधानी को यह पुरस्कार प्रदान किया गया.
बता दें कि यह एकमात्र अवार्ड शो है, जो शारीरिक, भावनात्मक, मानसिक, पर्यावरण, व्यवसायिक और आध्यात्मिक कल्याण पर केंद्रीत है. यशश्री ने अपनी मां के साथ रेकी की कक्षाएं लेने के बाद 2003 में नागपुर में इस यात्रा की शुरुआत की. फिर जब वह मुंबई में उच्च शिक्षा के लिए गई तो उन्होंने टैरो कार्ड की प्रक्रिया सिखनी शुरु की और 2010-11 में अपना पहला टैरो कार्ड अपनाया. पश्चात उन्होंने बैंगलुरु से टैरो कार्ड की मास्टर क्लास ली और इसे हर अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना शुरु किया. धीरे-धीरे यह शौक नियमित रुप से बदल गया और उन्हें अमरावती और पुणे से क्लाइंड मिलने लगे. शादी होने के बाद वह पुणे शिफ्ट हो गई. जहां पुणे आधारित महिला सशक्तिकरण समूह ‘पुला’ फेसबुक में उन्हें नाम बनाने में मदद की. उन्हें भारतभर से क्लाइंड मिलने लगे और धीरे-धीरे वह विदेश से भी वह कॉल प्राप्त करनेे लगी. इसके बाद उन्होंने अंकशास्त्र, लेखाशास्त्र, क्रिस्टल हिलिंग और कैंडल थैरेपी सिखी. उन्हें इन सभी विषयों में मास्टर डिग्री प्राप्त हुई. वह पिछले 16 वर्षो से इस क्षेत्र में है और ऐसी श्रेणियों में निपुर्णता हासिल की है. उनका मुख्य ग्राहक आधार संयुक्त राष्ट्र अमेरिका और युके से है. उनके ग्राहक की सूची में भाव्य गांधी, जानकी बोडीवाला और विख्यात चेहरे भी है. टैरो कार्ड रिडिंग के लिए यशश्री से 9284583162 पर संपर्क किया जा सकता है.