अमरावतीमुख्य समाचार

आज सुबह मिली यश की लाश

  • नाले में तैरते समय दो बालकों के डूबने का मामला

  • कल शाम के वक्त कुछ दूरी पर मिली थी योगेश की लाश

  • धामणगांव रेलवे तहसील के वाठोडा की घटना

  • देर रात तक चलता रहा खोज अभियान

धामणगांव रेलवे /प्रतिनिधि/दि.२२  – जलयुक्त शिवार योजना के नाले में तैरने के लिए गए दो बालक पानी में डूब गये. यह सनसनीखेज घटना कल शाम ५ बजे तहसील के वाठोडा (बु.) में घटी. देरा शाम के समय एक बालक की लाश घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिली. देर रात तक खोज अभियान शुरु रहा. मगर दूसरे बालक का पता नहीं चला. आज सुबह से खोज अभियान शुरु करने के बाद सुबह ७ बजे दूसरे बालक की लाश बरामद हुई. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. योगेश सतीश सलामे(१४) इस बालक की कल शाम के वक्त लाश नाले के पानी से बाहर निकालने में सफलता मिली. दूसरे बालक की तलाश करते समय आज सुबह ७ बजे यश गजानन मेश्राम (१४) की लाश बरामद हुई है. मिली जानकारी के अनुसार तहसील के वाठोडा निवासी ३ से ४ बालक गांव के समीप जलयुक्त शिवार योजना के नाले में तैरने के लिए गए थे. इस दौरान अचानक तेज बारिश शुरु हुई. जिसके कारण काफी तेजी से नाले में बाढ आ जाने के कारण नाले में तैर रहे दो बालक पानी के तेज बहाव में बह गए. यह घटना देखकर बाकी बालक गांव की ओर दौड पडे. इस बात की खबर मिलते ही गांव के नागरिक घटनास्थल जा पहुंचे. दोनों बालकों की तलाश शुरु की गई. देर शाम के समय योगेश सलामे की लाश खोजकर पानी से बाहर निकालने में सफलता मिली. मगर यश मेश्राम का कोई पता नहीं चल पाया. गांववालों मी सहायता से मंडल अधिकारी देविदास उगले, नरेश सावंत, पटवारी विजय गाते, बाबा ठाकुर आदि ने युध्द स्तर पर खोज शुरु की. घटना की जानकारी मिलते ही मंगरुल दस्तगीर के थानेदार श्याम वानखडे अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे. देर रात तक यश मेश्राम की तलाश जारी रही. काफी रात हो जाने के कारण खोज अभियान रोका गया. आज सुबह से ही फिर दूसरे बालक की खोज शुरु की गई. सुबह तक नाले का पानी भी कम हो चुका था. घटनास्थल से कुछ दूरी तक यश मेश्राम की भी लाश मिली. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पास्टमार्टम के लिए रवाना की. इस घटना से गांव में शोक की लहर दिखाई दे रही है.

Related Articles

Back to top button