अमरावतीमहाराष्ट्र

यशवंतराव चव्हाण मुक्त वसाहत योजना कागजों तक सीमित

कांग्रेस वीजेएनटी का जिलाधीश को ज्ञापन

अमरावती/दि.3– राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे अन्य पिछडावर्गीय प्रवर्ग के पात्र परिवारों को घरकुल योजना का लाभ देने के लिए मोदी आवास घरकुल योजना चलाने सरकार ने मान्यता दी है. तथा विमुक्त जाति के लिए यशवंतराव चव्हाण मुक्त वसाहत योजना व धनगर आवास योजना है.

केंद्र में वीजेएनटी अन्य पिछडा वर्ग में आने से यशवंतराव चव्हाण व धनगर आवास योजना विगत 3 साल पूर्व कार्यान्वित की गई, किंतु एकभी घरकुल प्रस्ताव को शासन स्तर पर मंजूरी नहीं मिलने से पात्र लाभार्थी वंचित है. यह योजना केवल कागजों तक सीमित दिखाई देती है. इसलिए इस संबंध में कांग्रेस वीजेएनटी सेल ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा. वीजेएनटी प्रवर्ग के लाभार्थियों के लिए सरकार ने मोदी आवास यह घरकुल योजना चलाने की मांग की. ज्ञापन देते समय पश्चिम विदर्भ अध्यक्ष कांग्रेस वीजेएनटी विभाग के अमित महात्मे, शेखर अवघड, श्याम बोबडे, एड.अचल कोल्हे, अमोल महात्मे, प्रदीप शेंडे, सरपंच मो.रिजवान, सुधाकर नांदणे, रमेश थोरात, शेख हबीब, उपसरपंच- सचिन कोल्हे, वैभव देशमुख, समीर जवंजाल, रवींद्र रावेकर, जानराव थोरात, जावेद कुरेशी, नंदू जांभे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button