राष्ट्र संत तुकडोजी महाराज के साहित्य का प्रचार करने यात्रा पंढरपुर रवाना
राष्ट्र धर्म युवा मंच का आयोजन

अमरावती-राष्ट्र संत तुकडोजी महाराज के साहीत्य का प्रचार व प्रसार करने के उद्देश से राष्ट्र धर्म युवा मंच अमरावती जिले की और से प्रचार यात्रा का आयोजन किया गया. प्रचार यात्रा के माध्यम से विविध जिलों के आध्यात्मिक स्थलो व शाला महाविद्यालयों में राष्ट्र संत तुकडोजी महाराज के साहित्य का प्रचार प्रसार किया जाएगा. औढां नागनाथ, परली घाटनांदुर, छत्रपती शाहू महाराज आश्रम बिड, तुलजापूर, गंगाखेड, जेजुरी, अक्कलकोट, हिंगोली, परभणी, वाशिम,ऐसे अनेक स्थानों को भेट देते हुए प्रचार यात्रा पंढरपुर पहुचेंगी.
प्रचार यात्रा के दौरान खंजेरी भजन, किर्तन तथा व्याख्यान का आयोजन अनेक स्थानो पर किया जाएगा. प्रचार यात्रा की शुरवात श्री गुरूदेव प्रार्थना मंदीर गोपाल नगर से की गई. प्रचार यात्रा को शुभकामना देने के लिए राष्ट्र धर्म युवा मंच के राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ. नरेंन्द्र तराल, मंगेश पाटिल, प्रशांत जाधव, संजय गव्हाले, संजय लेवरकर, सुभाष सिंह ,कांताबाई बेलसरे सहित श्री गुरूदेव सेवा मंडल के तथा राष्ट्र धर्म युवा मंच के कार्यकर्ता उपस्थित थे.