अचलपुर/दि.24– स्थानीय बुंदेलपुरा स्थित कार्तिक स्वामी मंदिर में यात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया है. 23 नवंबर से यात्रा महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. जिसका समापन 27 को होगा. महोत्सव दौरान विविध धार्मिक संपन्न होंगे. गुरुवार की रात 8.30 बजे खाटू श्यामबाबा के प्रगटोत्सव निमित्त भजन कार्यक्रम हुआ. शुक्रवार को तुलसी विवाह और महिलाओं का भजन कार्यक्रम आयोजित किया है. हिंदू जनजागरण समिति के जिला समन्वयक मनिष टवलारे का व्याख्यान शनिवार की शाम 7.30 बजे आयोजित किया है. रणरागिनी शाखा जिला समन्वयक अनुभूति टवलारे इस समय उपस्थित रहेंगी. रविवार की शाम 7 बजे दीपोत्सव और मान्यवरों का सत्कार, सोमवार को प्रात: 3 बजे 101 भक्तों द्वारा कार्तिक स्वामी का अभिषेक, 5 बजे प्रभात फेरी, 6 बजे महाआरती और इसके बाद भक्तों के लिए मंदिर खुला रहेगा. इस समारोह का लाभ भक्तों ने लेने का आह्वान श्री कार्तिक स्वामी भक्तमंडल अचलपुर की ओर से किया गया है.