अमरावतीमहाराष्ट्र

समर्थ रामगीर महाराज की पुण्यतिथि पर यात्रा महोत्सव

हजारों भक्तों ने गोपालकाला व महाप्रसाद का लिया लाभ

अंजनगांव बारी/दि.10– श्री समर्थ रामगीर महाराज पुण्यतिथी महोत्सवानिमित्त विविध धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुए. 5 को आयोजित काला कीर्तन में ह.भ.प. धनश्याम महाराज तायवाडे ने समस्त भक्तों एवं जनसमुदाय को संबोधित किया. उन्होंने मनुष्य के जीवन में ईश्वभक्ति का महत्व समझाया. काला कीर्तन के पश्चात आयोजित महाप्रसाद का भक्तों ने लाभ लिया. रामगीर महाराज के दर्शन के लिए भक्तों की भीड उमडी थी. धार्मिक कार्यक्रम अंतर्गत शाम में दहीहांडी का आयोजन किया गया. मध्यरात्रि को आयोजित एकमात्र दहीहांडी विदर्भ में ही नहीं बल्कि संपूर्ण महाराष्ट्र में समर्थ रामगिरी महाराज की दहीहांडी के नाम से प्रसिद्ध है. दहीहांडी उत्सव इंदिरा चौक में हुआ. सर्वप्रथम ह.भ.प. तुलशीराम सावरकर महाराज ने कीर्तन कार्यक्रम ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया. दहीहांडी मठाधिपति प्रसन्नगीर महाराज के हाथों फोडकर कार्यक्रम का समापन किया गया.

Related Articles

Back to top button