अमरावती

यवतमाल चिंचमंडल ग्रामसभा में हंगामा

ग्रामसेवक को जमकर धोया, पुलिस थाने में शिकायत

* पुलिस ने किया छेडखानी का अपराध दर्ज
यवतमाल/ दि.2- तहसील के चिंचमंडल ग्राम सभा में जमकर हंगामा हुआ. गांव के पानी की समस्या व पुराने सूचना अधिकार के दस्तावेजों को लेकर ग्रामसेवक व ग्रामपंचायत महिला सदस्य के पति में विवाद हुआ. यह विवाद का रुपांतरण मारपीट तक जा पहुंचा. यह मामला पुलिस थाने तक पहुंचा. पुलिस ने ग्रामसेवक के खिलाफ छेडखानी का अपराध दर्ज किया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.
चिंचमंडल में मासिक सभा में समय निकल जाने के बाद सरपंच व एक महिला सदस्य उपस्थित हुए. महिला सदस्य ने पानी की समस्या और इससे पहले सूचना के अधिकार में मांगे दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये, इसका जवाब पूछा गया. मगर इसपर समाधान न होने पर महिला सदस्य के पति सरपंच से मिलने गए. इस समय दोनों के बीच शाब्दिक विवाद छिड गया. महिला सदस्य के पति ने सीधे सचिव के कान के नीचे बजा दिया, ऐसी शिकायत ग्रामसेवक किशोर खरात ने मारेगांव पुलिस थाने में दी. वहीं दूसरी ओर महिला सदस्य ने भी ग्रामसेवक के खिलाफ अश्लिल छेडखानी की जाने की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई. सरकारी काम में बाधा निर्माण, अनुसूचित जाति, जनजाति प्रतिबंधक कानून के तहत सातपुते के खिलाफ मारेगांव पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया. इस मामले से चिंचमंडल गांव फिर से चर्चा में आया है.

Related Articles

Back to top button