अमरावतीमहाराष्ट्र

यवतमाल के सेंधमारी का आरोपी वरुड में गिरफ्तार

शेंदूरजना घाट पुलिस ने की कार्रवाई

वरुड /दि.24– यवतमाल जिले के वणी थाना क्षेत्र में हुई सेंधमारी की घटना के आरोपी को वरुड से तिवसा घाट के मार्ग से पेट्रोप पंप से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम वरुड के साहिल उर्फ सायलू रामा घोडमारे (26) है.
जानकारी के मुताबिक वणी थाना क्षेत्र में घटित घरफोडी के कमाले में सोने-चांदी के आभूषण व नकद राशि सहित कुल 14 लाख 80 हजार 500 रुपए का माल चोरी हुआ था. इस प्रकरण में संदिग्ध रहे साहिल उर्फ सायलू घोडमारे को शेंदूरजना घाट पुलिस ने पकडकर वणी पुलिस के हवाले कर दिया. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अप्पर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष खांडेकर के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक दीपक म्हाडिक, जमादार उमेश बुटले और सागर

Back to top button