अमरावतीमहाराष्ट्र

यवतमाल-चिखलदरा बस जलकर खाक

मोथा गांव के पास ‘द बर्निंग बस’

* चालक की सतर्कता से सभी यात्री बाल-बाल बचे
चिखलदरा/दि.19 – मेलघाट के घाट में हर दिन अनेक दुर्घटनाएं हो रही है. बुधवार 18 सितंबर की रात 8 बजे के दौरान मोथा गांव के निकट राज्य परिवहन महामंडल की यवतमाल-चिखलदरा एसटी बस को अचानक आग लग गई. इस घटना में एसटी बस पूरी तरह जलकर राख हो गई. लेकिन भाग्यवश चालक की सतर्कता से बस में सवार सभी यात्रि बाल-बाल बच गए.
जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात 8 बजे के दौरान नेर डिपो की यवतमाल-चिखलदरा बस क्रमांक एमएच 40-एक्यू-6169 यह बस चिखलदरा से जा रही थी तब घाट के मोड पर मोथा गांव के पास अचानक चलती बस को आग लग गई. यह बात चालक के ध्यान में आते ही उसने तत्काल बस रोककर सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला और देखते ही देखते आग ने भीषण रुप धारण कर लिया. इस आग से एसटी बस पूरी तरह जलकर राख हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही चिखलदरा के एसएचओ पिडुकर अपने दल के साथ घटनास्थल पहुंच गए. चलती बस के इंजन के पास अचानक आग लगने से चालक हुकूम चव्हाण व वाहक गोविंद लांजेवार ने सतर्कता दिखाते हुए तत्काल बस रोककर बस में बैठे सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला तथा शेख नासीर ठेकेदार ने आग बुझाने में सहायता की. चलती बस में अचानक आग लगने की खबर सोशल मीडिया के माध्यम से शहर में हवा की तरह फैल गई. जानकारी मिलते ही शहर के समाजसेवा के लिए तत्पर रहनेवाले शेख नासीर अब्दुल गणी ने तत्काल अपना निजी पानी का टैंकर भेजकर आग को काबू में करने का प्रयास किया. करीबन दो घंटे के अथक प्रयासो के बाद आग को काबू में किया गया. लेकिन तब तक बस चलकर राख हो गई थी. पश्चात दूसरे वाहनों से यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल तक ले जाया गया.

Back to top button