अमरावती

पंचायत राज अभियान में यवतमाल अव्वल

शेगांव, खामगांव और अचलपुर को संभाग के पुरस्कार

अमरावती/ दि. 13- यशवंत पंचायत राज अभियान में यवतमाल जिला परिषद पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर रही है. कोल्हापुर और लातूर को दूसरा और तीसरा स्थान घोषित हुआ है. संभाग से शेगांव, अचलपुर और खामगांव पंचायत को पहला, दूसरा और तीसरा स्थान घोषित हुआ है. ग्राम विकास विभाग ने सोमवार को पुरस्कारों की घोषणा की.
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष यशवंतराव चव्हाण की जयंती 12 मार्च को पुरस्कार दिए जाते है. पंचायत राज संस्थाओं के प्रबंधन, विकास कार्यो में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले मिनी मंत्रालय एवं पंचायत समिति को विभाग और राज्यस्तर पर पुरस्कृत किया जाता है.
अन्य विभागों के पुरस्कार इस प्रकार है –
नागपुर-काटोल ( जि. नागपुर), कामठी ( जि.नागपुर), कुरखेडा (जि.गडचिरोली) व चंद्रपुर.
कोकण – संगमेश्वर ( जि. रत्नागिरी) , मालवण ( जि. सिंधुदुर्ग), शहापुर ( जि. ठाणे),
नाशिक – राहाता ( जि. अहमदनगर), पारोला ( जि. जलगांव), संगमनेर (जि. अहमदनगर).
पुणे- अक्कलकोट ( जि. सोलापुर) , गडहिंग्लज ( जि. कोल्हापुर), शिराला ( जि. सांगली).
औरंगाबाद – लातूर ( जि. लातूर), जलकोट (जि. लातूर), अर्धापुर ( जि. नांदेड).

Back to top button