अमरावती

यवतमाल की विजया ने रचा इतिहास

बनी महानिर्मिति की मुख्य अभियंता

अमरावती/दि.17- यवतमाल की मूल निवासी और शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय अमरावती की छात्रा रही विजया रविंद्र बोरकर ने बिजली कंपनी में मुख्य अभियंता बनकर इतिहास रचा है. वे पहली महिला हैं जो महानिर्मिति की मुख्य अभियंता बनी हैं. नागपुर विश्वविद्यालय से ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली में एमटेक मेरीट में उत्तीर्ण करने उपरांत 1993 में महाराष्ट्र राज्य विद्युत मंडल में विजया बोरकर कनिष्ठ अभियंता के रुप में सेवारत हुई थी. उन्होंने कभी पदोन्नति और कभी सीधे भर्ती द्वारा महानिर्मिति में विविध पद विभूषित किए हैं. वे कोराडी और चंद्रपुर थर्मल प्लांट में कार्य कर चुकी हैं. उन्हें बिजली उत्पादन एवं सुव्यवस्था विषय में तकनीकी कामों का दीर्घ अनुभव है.

Related Articles

Back to top button