यावली शहीद /दि. ८- वंदनीय राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज जन्मस्थान स्मृति मंदिर के सेवाव्रत कार्यकर्ता गंगाधर श्रीखंडे, सुनील देशमुख, अंकुश देशमुख, अरूण तडस, काशिनाथ जवने ने श्मशानभूमि सौंदर्यीकरण के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया. उनके इस कार्य को देखते हुए राष्ट्रसंत श्री तुकडोजी महाराज विचार साहित्य सम्मेलन में आदर्श श्मशानभूमि सौंदर्यीकरण पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया गया. अमरावती के अभियंता भवन में सेवा फाउंडेशन बहुउद्देशिय संस्था तथा राष्ट्रधर्म युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रथम राज्यस्तरीय राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विचार साहित्य संमेलन में संमेलन अध्यक्ष आचार्य हरिभाऊ वेरूलकर गुरुजी के हाथों सभी की ओर से मनोज चौधरी को शॉल, श्रीफल, स्मृतिचिह्न व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मध्ाुकर मेहकरे, प्रदीप पाटील, स्मृति मंदिर अध्यक्ष रामचंद्र दादा कांडलकर, राष्ट्रीय कीर्तनकार दिनकर चोरे, मनोहर रेचे, एड.दिलीप कोहले, गुरुदेव सेवा मंडल के सर्वाधिकारी गमेदादा उपस्थित थे. पुरस्कार स्वीकारते समय गंगाधर श्रीखंडे, सुनील देशमुख, अंकुश देशमुख, अरुण तडस, काशिनाथ जेवने उपस्थित थे. उक्त पुरस्कार मिलने पर संजय वाघुले, अनिल खलोकर, चंद्रशेखर चर्जन तथा ग्रामवासियों ने अभिनंदन किया.