* द्वादशी को महाप्रसाद से होता है समापन
चांदूर बाजार/दि.20– तहसील के ग्राम रसिकपुर के हनुमान मंदिर में कार्तिक माह में तड़के होने वाली काकड़ा आरती को 100 वर्षोें की परंपरा है. दशहरे के दूसरे दिन से शुरू होने वाली इस आरती में सैकड़ों बालगोपाल, युवक व बुजुर्ग नागरिक उपस्थित रहते हैं. कार्तिक एकादशी तक चलने वाली इस आरती का समापन द्वादशी को महाप्रसाद से होता है.
विधायक बच्चू कडू ने तड़के हाथों में टाल लेकर आरती में उपस्थिति दर्शायी. आदिवासी हनुमान भक्त नत्थू तांडिलकर के हाथोें विधायक कडू का शॉल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया.धार्मिक दृष्टि से कार्तिक माह का बड़ा महत्व है. आज भी ग्रामीण क्षेत्र में तड़के आरती की परंपरा जारी है. कहीं पर प्रभात फेरी तो कहीं पर हनुमान मंदिर में काकड़ आरती व भजन गाए जाते हैं. रसिकपुर के जागृत हनुमान मंदिर में यह परंपरा आज भी बरकरार है. इस काकड़ आरती का प्रारंभ छोटे मंदिर में स्थानीय हनुमान भक्त स्व. गुणवंतभाई भट्ट ने किया. इस आरती में सहभागी होने वाले भक्तों की संख्या आज 612 तक पहुंची है. स्व. जगन्नाथ बोरेकर ने इस मंदिर का जीर्णोद्धार किया. जिसमें पुजारी स्व. रामजीबाबा का महत्वपूर्ण योगदान रहा. मंदिर के परिसर में शेष विकास कार्य, सौंदर्यीकरण व सभागृह के लिए विधायक कडू ने निधि उपलब्ध कराई व काम करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए.