अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती समेत विदर्भ में सभी जगह तीन दिन के लिए ‘येलो अलर्ट’

कल-परसों बिजली के कडकडाहट के साथ मूसलाधार बारिश

* बेमौसम बारिश का बरपेगा कहर
* फसलों पर मंडरा रहा खतरा
अमरावती/दि.14– राज्य के अधिकांश हिस्सों में बेमौसम बारिश ने जोरदार हाजिरी देने से अनाज का भारी नुकसान हुआ है. मुंबई के कई हिस्सों में तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश ने कहर बरपाया है. महज कुछ घंटों के लिए हुई बेमौसम बारिश और तेज हवाओं से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं मौसम विभाग ने 13 मई से विदर्भ के कई जिलों में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि, बिजली की कडकडाहट के साथ 40-50 प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका जताई है. 16 मई तक अमरावती समेत विदर्भ के सभी जिलों में मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.

* कुछ स्थानों पर ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने राज्य के कुछ हिस्सों में बेमौसम बारिश का जोर दिखाई देता है. ऐन गर्मियों में बेमौसम बारिश के कारण हर जगह अचानक अनाज की फसल बर्बाद हो गई है. इससे किसान भी प्रभावित हैं. इसी प्रकार अमरावती जिले सहित विदर्भ के कई जिलों में अलग-अलग हो रही बेमौसम बारिश के साथ-साथ तूफानी हवाओं ने किसानों के मुंह तक आया निवाला छिन लिया है. को नष्ट कर दिया है. अचानक हुई इस बारिश की यह सबसे बडी मार है. 16 मई तक विदर्भ के कई जिलों में भारी बारिश, ओलावृष्टि, मेघ गरज के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. ऐसे में आज से 16 मई तक विदर्भ के सभी जिलों को मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट दिया गया है.

* लगातार चौथे दिन बारिश की हाजिरी
पिछले कुछ दिनों से विदर्भ में बेमौसम बारिश का सिलसिला जारी है. चांदूर रेलवे, धामनगांव रेलवे के साथ-साथ नांदगांव खंडेश्वर तहसील रविवार को तूफानी हवाओं के साथ बेमौसम बारिश से प्रभावित हुआ. अकोला में एक बार फिर बेमौसम बारिश हुई है, अकोला जिले के तेल्हारा तहसील के कई गांव सोमवार सुबह बेमौसम बारिश की चपेट में आ गए हैं.यहां पर कल सुबह करीब आधा घंटा बारिश हुई. साथ ही बिजली भी कडकने लगी थी. तहसील के हिवरखेड और कार्ला सहित कई गांव प्रभावित हुए.

* केला, पपीता, आम, प्याज संकट में
बेमौसम बारिश के कहर से केला, पपीता, आम, अन्य बगीचे और प्याज, तिल और अन्य फसल पर संकट में आ गई. 16 मई तक फिर से बेमौसम बारिश होने से संकट के बादल और गहराने की संभावना है. विदर्भ में अन्य जगहों पर भी स्थिति ऐसी ही है.

Back to top button