हां मैंने दी थी सुपारी
होटल व्यवसायी संजू शर्मा पर हमले का मामला अन्नु रंगारी ने पुलिस के समक्ष कबुल किया
प्रतिनिधि/ दि.२०
अमरावती– कुछ दिन पूर्व होटल व्यवसायी संजू शर्मा परी कातिलाना हमला करने के मामले में आखिर आरोपी अन्नु रंगारी ने सिटी कोतवाली पुलिस के समक्ष अपने आप को सलेंडर कर दिया. अदालत ने उसे २१ जुलाई तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए है. कस्टडी के दौरान रंगारी ने पुलिस के समक्ष कबुल कर लिया है कि उसने ही शर्मा को मारने के लिए सुपारी दी थी. फिलहाल पुलिस कडी पूछताछ कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अन्नु रंगारी ने पुलिस कस्टडी के दौरान पुलिस को बताया कि संजू शर्मा के साथ पिछले एक वर्ष से उसका विवाद शुरु था. उसने यह भी बताया कि रंगारी ने शर्मा को होटल में गालियां दी थी. इतना ही नहीं तो उसपर रिवाल्वर निकाली थी. इसी बात की खुन्नस उसके मन में थी. इसके बाद घटना के तीन दिन पहले शर्मा की होटल पर भोजन का पार्सल लेने गया था तब शर्मा ने उनके वेटर को बोला था कि अन्नु से रुपए ले लेना, यह गालिभरे लहजे में कहा था. इस बात का अन्नु रंगारी को बुरा लग गया.इसी बात के गुस्से में हमला किया गया था. उसने यह बात भी कबुली कि हमले के लिए उसने ही सुपारी दी थी. संजू शर्मा पर हमले के बाद अन्नु रंगारी ने अपने आप को बचाने के लिए भरपुर प्रयास किए. उसने उसके घर पर कुछ लोगों के आने और रिवाल्वर दिखाने का झूठा नाटक बताकर गाडगे नगर पुलिस थाने में झूठी शिकायत देने की कोशिश की थी. उस मामले में भी वह उल्टा फंस गया था. शर्मा पर हमला करने के मामले में गिरफ्तारी से पूर्व अग्रीम जमानत के लिए अन्नु रंगारी ने स्थानीय अदालत में आवेदन किया था. मगर अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जमानत का आवेदन खारीज कर दिया. इसके बाद उसे पुलिस कभी भी गिरफ्तार कर सकती थी, इससे पहले ही रंगारी ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में पुलिस के समक्ष अपने आप को सरेंडर कर दिया. पुलिस ने गिरफ्तारी की खानापूर्ति करने के बाद रंगारी को अदालत के समक्ष प्रस्तूत किया गया. अदालत ने उसे २१ जुलाई तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए है. फिलहाल पुलिस रंगारी से कडी पूछताछ कर रही है. पुलिस से यह भी जानकारी मिली है कि रंगारी के खिलाफ इससे पहले राजापेठ, सिटी कोतवाली, खोलापुरी गेट, नागपुरी गेट आदि पुलिस थानों में हमला, जान लेने का प्रयास, सामूहिक रुप से विवाद, हथियार रखने जैसे कई अपराध दर्ज है.