अमरावती/दि.24 – गत रोज समूचे विदर्भ क्षेत्र में 294 नये संक्रमित मरीज पाये गये. साथ ही 9 संक्रमितों की मौत हुई. वहीं विगत 24 घंटे के दौरान विदर्भ क्षेत्र में 549 मरीज कोविड मुक्त होकर अपने घर लौटे. इस समय विदर्भ क्षेत्र में एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या 3 हजार 312 है.
बता दें कि, विदर्भ क्षेत्र में अब तक कुल 10 लाख 96 हजार 98 पॉजीटीव मरीज पाये जा चुके है. जिनमें से 10 लाख 71 हजार 438 मरीज कोरोना से ठीक हो गये है. मरीजों के कोविड मुक्त होने का प्रतिशत अब 97.75 फीसद पर पहुंच गया है. वहीं विदर्भ क्षेत्र में अब तक 20 हजार 152 मरीजों की मौत हुई है.
इस समय अमरावती में 643, नागपुर में 658, अकोला में 480, यवतमाल में 64, बुलडाणा में 118, वाशिम में 301, चंद्रपुर में 596, भंडारा में 86, वर्धा में 93, गोंदिया में 46 तथा गडचिरोली में 227 एक्टिव पॉजीटीव मरीज है. जिनमें से कुछ मरीजों को अस्पताल में भरती रखा गया है. साथ ही कई मरीज होम आयसोलेशन में रखे गये है.
जिलानिहाय स्थिति
जिला संक्रमित मौतें एक्टिव पॉजीटीव
अमरावती 37 03 643
नागपुर 46 01 658
यवतमाल 15 00 064
बुलडाणा 73 01 118
अकोला 37 00 480
वाशिम 17 00 301
चंद्रपुर 18 03 596
वर्धा 13 00 093
भंडारा 01 00 086
गोंदिया 08 00 046
गडचिरोली 29 01 227
कुल 294 09 3,312