अमरावती

कल लायन्स का ‘जश्न-ए-श्रवण’

इन्टरनेशनल डायरेक्टर आर. मथनगोपाल करेंगे शुभारंभ

* कई प्रतिष्ठित लायन्स पदाधिकारियों की भी रहेगी हाजिरी
* सेवा सप्ताह के 135 पुरस्कारों को होगा वितरण
अमरावती/दि.12- लायन्स इंटरनेशनल के प्रांत 3234 एच-1 व्दारा अक्तूबर माह में चलाए गए सेवा सप्ताह के पुरस्कारों का वितरण करने हेतु लायंस क्लब व्दारा कल रविवार 13 नवंबर को स्थानीय शेगांव राहटगांव मार्ग स्थित जावरकर सेलिबे्रशन हॉल में ‘जश्न-ए-श्रवण’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैै. जिसमें लायन्स इंटरनेशनल के अंर्तराष्ट्रीय निदेशक आर. मथनगोपाल के हाथों आयोजन का शुभारंभ होगा. लायंस के डिस्टीक गर्वनर टी.वी. श्रवणकुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथि मल्टिपल कॉउंसिल चेअर पर्सन दिलीप मोदी, पूर्व प्रांतपाल राजेंद्रसिंह बग्गा, उपप्रांतपाल बलवीरसिंह बीज व डॉ. रिपल राणे, कैबिनेट सेकेट्री मोहन नायर एवं केबिनेट कोशाध्यक्ष डॉ. यज्ञनेश ठक्कर उपस्थित रहेंगे.
ज्ञात रहे कि, लायंस प्रिमियम के वरिष्ठ सदस्य डॉ. निक्कु खालसा को अक्तूबर सेवा सप्ताह की जिम्मेदारी मिलने के चलते विगत कई वर्षो से अमरावती में प्रांत स्तरीय आयोजन हो रहे हैं. लायंस इंटरनेशलन व्दारा प्रतिवर्ष 2 से 8 अक्तूबर तक सेवा सप्ताह मनया जाता हैैं और इस वर्ष सेवा सप्ताह की थीम लायंस क्लब के प्रांतपाल टी.वी. श्रवणकुमार के नाम पर दी गई थी. इस सेवा सप्ताह में लायंस प्रांत 3234 एच-1 के तहत शामिल होने वाले करीब 115 लायंस क्लब ने हिस्सा लिया और जोशोखरोश के साथ काम करते हुए 7 दिनों के भीतर 2 हजार से अधिक सेवा उपक्रम आयोजित कर साढे तीन लाख लोगों तक अपनी सेवाएं पहुंचाई थी. ऐसे में बेहतरीन कार्य करने वाले क्लबस एवं लायंस सदस्यों का यथोचित सम्मान करने हेतु ‘जश्न-ए-श्रवण’ के तौर पर अक्तूबर सेवा सप्ताह का पुरस्कार वितरण समारोह कल रविवार 13 नवंबर को अमरावती में आयोजित होने जा रहा हैं. जावरकर सेलिबे्रशन्स में आयोजित होने जा रहे इस पुरस्कार वितरण समारोह में समूचे विदर्भ क्षेत्र से 300 से अधिक लायंस पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहेंगे.
इस आयोजन की सफलता हेतु अक्तूबर सेवा सप्ताह के संयोजक डॉ. निक्कू खालसा के नेतृत्व में दिनेश अग्रवाल, चंद्रधर मिश्रा, विलास साखरे, राजकुमार मनोजा, संजय तिवारी, रतन शर्मा, राजा किंगरानी, पंकज गुप्ता, रतनदीपसिंह बग्गा, हर्षद जावरकर, सारंग राउत, आशीष पेठे, प्रकाश आवतरमाणी, डॉ. शिल्पा दारा, राजेश चंदनपाट, समाधान भगत, प्रकाश मनोजा, सीमा खोडगे, अजय चंदनानी, प्रशांत देशमुख, शैलेश बहादुरे सहित अमरावती के सभी लायंस पदाधिकारी व सदस्य महाप्रयास कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button