कल सामूहिक सर्वपितृ मोक्ष श्राध्द का आयोजन
ब्राह्मण समाज के ज्ञात-अज्ञात पितरों का किया जायेगा तर्पण
* भगवान परशुराम अन्नदान सेवा समिती का उपक्रम
* अस्पतालों व वृध्दाश्रमों में किया जायेगा भोजनदान
दि.24 अमरावती- विगत एक वर्ष से रोजाना शाम शहर के इर्विन, पीडीएमसी व सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में भरती मरीजों व उनके परिजनों हेतु नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था करवा रही भगवान परशुराम अन्नदान सेवा समिती द्वारा पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सर्व पितृमोक्ष अमावस्या के अवसर पर सामूहिक श्राध्द का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत कल रविवार 25 सितंबर को सुबह 10 बजे इंद्रभुवन थिएटर के पास स्थित हनुमान मंदिर में समाज के ज्ञात-अज्ञात दिवंगतों का विधि-विधानपूर्वक श्राध्द व तर्पण किया जायेगा. जिसके उपरांत श्राध्दविधि पूर्ण करने के साथ ही 11 पंडितों को भोजन करवाया जायेगा. इसके साथ ही शहर के चार वृध्दाश्रमों व अनाथाश्रमों सहित इर्विन अस्पताल, पीडीएमसी अस्पताल, डफरीन अस्पताल व सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में पुरी, सब्जी, खिर, हलवा, मसाला भात व नमकीन आदि का समावेश रहनेवाला भोजन वितरित किया जायेगा.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए परशुराम अन्नदान सेवा समिती के श्याम शर्मा, दीपक शर्मा (मानका), मनीष चौबे, एड. आशिष चौबे, गणेश शर्मा व दीपक तिवारी आदि ने सभी ब्राह्मण समाजबंधूओं से इस सामूहिक श्राध्द के अवसर पर उपस्थित रहने और अपने ज्ञात-अज्ञात पितरों का तर्पण करते हुए भोजन दान में सेवा प्रदान करने का आवाहन किया है.