अमरावती

कल महसूल कर्मचारी एकता संघ का प्लाज्मा व रक्तदान शिविर

नियोजनभवन सभागृह में आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – अमरावती जिला महसूल कर्मचारी एकता संघ की ओर से सुबह 10 बजे से नियोजन भवन के सभागृह में प्लाज्मा व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में उपस्थित रहकर रक्तदान करने का आहवान संघ के कार्याध्यक्ष विजय सांगले ने किया है. कोरोना काल में उपचार के दौरान पर्याप्त मात्रा में रक्त नहीं उपलब्ध रहने के कारण यह आयोजन किया गया है तथा जरुरतमंद मरीजों को प्लाज्मा भी उपलब्ध करवाए जाने के लिए महसूल कर्मचारी संगठना ने कदम उठाए है.
जिलाधिकारी शैलेश नवाल द्बारा किए गए रक्तदान के आहवान को प्रतिसाद देते हुए जिला महसूल कर्मचारी एकता संघ की ओर से शिविर का आयोजन किया गया है. पिछले साल भी कोरोना काल में रक्त की किल्लत को देखकर संगठना द्बारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. उस समय रक्तदान शिविर को उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया गया था. कर्मचारी संघ की ओर से इस साल भी प्लाज्मा व रक्तदान के लिए लोग आगे आए ऐसा आहवान किया गया. ऐसी जानकारी संघ के सचिव गजानन उगले ने दी. यहा बता देें कि, बीते कई दिनों से शहर सहित राज्य में कोरोना महामारी ने हर एक व्यक्ति को अपनी चपेट में लेना शुरु किया है. इस महामारी वाले विपदा की घडी में जरुरत और गंभीर बीमारियों का सामना कर रहे मरीजों को रक्त की किल्लत भी महसूस हो रही है. अधिकांश अस्पतालों में रक्त की कमी को देखते हुए सामाजिक, राजनीतिक संगठनाओं के साथ ही अब प्रशासकीय कर्मचारियों ने भी रक्तदान मुहिम छेड दी है. रक्तदान ही सर्वश्रेष्ठदान इस पंक्ति को ध्यान में रखतिे हुए राजस्व कर्मचारी एकता संघ की ओर से रक्तदान व प्लाज्मा दान शिबिर का आयोजन किया जा रहा है. रक्तदान के साथ ही प्लाज्मा दान वर्तमान की जरुरत है. कोविड के लिए प्लाज्मा डोनर एक नई संजीवनी बनकर उभर रहे है. इसलिए पहली बार राजस्व कर्मचारी एकता संगठन की ओर से रक्तदान व प्लाज्मा दान शिबिर एक साथ आयोजित किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button