अमरावतीमुख्य समाचार

कल पूज्य पंचायत कंवरनगर का चुनाव

85 में से 58 सदस्यों का हो चुका निर्विरोध निर्वाचन

* तीन प्रभागों की 9-9 सीटों के लिए कल होगा मतदान
* इन 27 सीटों के लिए 46 उम्मीदवार है मैदान में
* चुनावी नतीजे के बाद गठित होगी 11 सदस्यीय कार्यकारिणी
अमरावती/दि.19– स्थानीय पूज्य पंचायत कंवर नगर के 85 कार्यकारिणी सदस्यों में से जहां एक ओर 58 कार्यकारिणी सदस्य अनअपोज चुनकर आ गये है. वही शेष 27 कार्यकारिणी सदस्योें के लिए कल रविवार को वोटिंग होगा. इस बार पूज्य पंचायत कंवरनगर के चुनाव प्रभाग सिस्टीम से हो रहे है. कंवरनगर पूज्य पंचायत में 1678 घर के वोट है, यानी की 20 घर के वोट के पीछे एक कार्यकारिणी सदस्य रहेगा. 10 प्रभागों में से 7 प्रभागों के चुनाव अनअपोज हो गये है.
कल जिन तीन प्रभागोें में चुनाव होना है, उनमें बाबा हरदासराम सोसायटी में से 9 सदस्यों को चुनकर आना है, लेकिन यहां पर 15 सदस्य चुनाव मैदान में है. यहां पर रूपचंद माधनदास शादी, अजयकुमार कन्हैय्यालाल छतवानी, शंकरलाल गुरूमुखदास बतरा, सुदामचंद आनंदमल तलडा, शंकरलाल विशनदास मंधान, सुनील अमरलाल डेंबला, अशोक किशनलाल शादी, जुम्मनदास संगतमल बजाज, कपिल किशोर बख्तार, मुकेश हशमत बख्तार, अशोककुमार गुरूमुखदास बतरा, महेश मोहनलाल छाबडा, राहुल दिलीप बजाज, दिपक मनोहरलाल मोरडिया, मुकेश गोविंदराम खत्री चुनावी मैदान में है. बाबा हरदासराम सोसायटी प्रभाग के लिए कल सुबह 11 बजे से 3 बजे तक पूज्य देवरी साहेब में मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होगी. जहां पर बाबा हरदासराम सोसायटी प्रभाग में शामिल 182 घर के वोटर्स वोटिंग करेंगे. इस प्रभाग में डॉ. सेवानी हॉस्पिटल से एसएसडी फ्लैट तक से पूज्य पंचायत में कार्य करने के लिए 9 सदस्यों को चुनना है.
उधर नासिककर प्लॉट प्रभाग में 9 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. जिसमें देविदास पोपटमल नानवानी, घनश्याम उत्तमचंद बतरा, वसंत प्रेमचंद केशवानी, विजय पुरणलाल खत्री, अनिल भागचंद शादी, जगदीश ओमप्रकाश दौलतानी, मनोज शमनलाल अडवानी, राम सुमरमल किंगरानी, विनोद चंद्रभान खत्री, इंदरलाल निचलदास दिपवानी, राजेश वल्लुमल सेवानी, सतीशकुमार किशनलाल हरवानी, कैलाश थदारासम हरवानी, प्रदीप लखुमल प्रितमवानी, राजेश रमेशलाल चावला, ओमप्रकाश लेखुराम प्रितमवानी, सुनील गुरूदासमल सावरा का समावेश है. इन प्रत्याशियोें के लिए नासिककर प्लॉट, बापू कालोनी परिसर, दीप नगर, गजानन महाराज परिसर, शिव इंग्लिश स्कुल, शंकर किराणा लाईन परिसर तक के 180 घर के वोटर्स वोट करेंगे. नासिककर प्लॉट प्रभाग के मतदाताओें कल सुबह 11 से 3 बजे तक पूज्य सेवा मंडल कंवरनगर में पोलिंग केंद्र पर मतदान करना है.
इसके अलावा अंबिका नगर प्रभाग में 9 सदस्योें के लिए 14 उम्मीदवार मैदान में है. जिसमें अनिल नानकराम अडवानी, दिलीप नानकराम बख्तार, सुभाष कन्हैय्यालाल बख्तार, हरिश अमरलाल करवा, तरूण घनश्याम बुधलानी, सुशिलकुमार विसनदास हेमराजानी, संजय चंद्रभान खत्री, विजय पंजुमल मकडा, संजय सेवकराम कटारिया, राजा सुंदरदास नानवानी, हरीश भगवानदास केवलरामाणी, लीलाराम सुगनोमल कुकरेजा, महेश सुदामचंद बतरा, ओमप्रकाश कोडूमल खेमचंदानी चुनावी मैदान में है. अंबिका नगर प्रभाग में अंबिका नगर परिसर, बालाजी नगर, अंबिकानगर पूर्ण, बालाजी नगर पूर्ण, डॉ. मानेकर तक कमल आहूजा के घर, सबनीस प्लॉट आमने-सामने पूर्ण, बख्तार परिसर के वोटर्स वोटिंग करेंगे. अंबिका नगर परिसर में 185 घर के वोटर्स है.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इन तीनों प्रभागों में शामिल घरों के मतदाताओं को 9-9 प्रत्याशियोें के लिए वोट करना है.

* गुप्त मतदान के जरिये अध्यक्ष चुने जाने की मांग
– निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों में बन रही सहमति
पूज्य पंचायत कंवरनगर के इस ऐतिहासिक चुनाव में जहां पहले ही 58 उम्मीदवार अनअपोज चुनकर आ गये है, वहीं 27 सदस्यों के लिए कल वोटिंग होगा. साथ ही जो 58 सदस्य निर्विरोध चुनकर आये है, उनमें से सभी सदस्यों का एकमत है कि, जिस तरह से कार्यकारिणी सदस्यों के लिए लोकशाही प्रणाली से चुनाव कराया गया है, उसी तरह कंवरनगर पूज्य पंचायत के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित 11 सदस्यों का भी गुप्त मतदान करके वोटिंग कराया जाये. इस बार अध्यक्ष बनने की रेस में प्रेमचंद कुकरेजा, एड. वासुदेव नवलानी, सुदामचंद्र तलडा, शंकरलाल मधान, मोहनलाल मधानी, नानक आहूजा शामिल है. इसमें से एड. वासुदेव नवलानी व नानक आहूजा इससे पहले पूज्य पंचायत कंवर नगर के अध्यक्ष रह चुके है. सभी का यही मानना है कि, लोकशाही पध्दति से जिस तरह से 85 सदस्यों को चुनाव प्रणाली से साफ-सुथरे तरीके से चुनकर आयेंगे, वैसे ही सभी सदस्यों का कहना है कि, अध्यक्ष का भी चुनाव गुप्त मतदान से कराया जाये, ताकि वे बिना किसी दबाव में आये, खुलकर अपनी पसंद के व्यक्ति को अध्यक्ष चुन सके.

Related Articles

Back to top button