कल रहा तीन साल में सर्वाधिक गर्म दिन
विदर्भ सहित पूरे राज्य में अकोला सबसे ‘हॉट’ शहर

अमरावती/दि.28 – बदरिले मौसम की वजह से विगत सप्ताह में लुढका पारा मौसम के खुलते ही अब एक बार फिर उम्मीद के अनुरुप बडी तेजी से उपर चढने लगा है और रोजाना गर्मी का प्रमाण बढता ही जा रहा है. गत रोज विदर्भ क्षेत्र में तापमान ने एक बार फिर उछाल भरी तथा अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सीअस की वृद्धि देखी गई. जिसके तहत जहां एक ओर अमरावती शहर सहित जिले का औसत तापमान 40.4 डिग्री सेल्सीअस रहा, वहीं 42 डिग्री सेल्सअस तापमान के साथ अकोला विदर्भ सहित समूचे राज्य में सर्वाधिक गर्म शहर रहा. इसके साथ ही विगत तीन वर्षों के दौरान गुरुवार 27 मार्च सबसे गर्म दिन भी रहा.
यद्यपि प्रादेशिक मौसम विभाग द्वारा इस समय गर्मी को लेकर कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया, परंतु तापमान में और भी अधिक वृद्धि होने की पूरी संभावना जताई जा रही है. साथ ही विगत दो-तीन दिनों से अमरावती सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र में हर ओर गर्मी की तीव्रता का अनुभव महसूस किया जा रहा है. जिसके चलते हर कोई पसीने से तरबतर होने के लिए मजबूर है. तेजी से उपर उठते तापमान का सर्वाधिक असर अकोला व ब्रह्मपुरी में देखा गया. जिसके तहत अकोला में 42 डिग्री व ब्रह्मपुरी 41.9 डिग्री सेल्सीअस तापमान दर्ज किया गया. साथ ही चंद्रपुर में 41.2, अमरावती व यवतमाल में 40.4 डिग्री सेल्सीअस तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा नागपुर, वर्धा एवं वाशिम जिलो में अधिकतम तापमान का स्तर 40 डिग्री सेल्सीअस रहा.
* सतर्कता को लेकर निर्देश जारी
देशभर में गर्मी की तीव्रता बढ रही है और देश के कई इलाकों में तापमान में 40 डिग्री सेल्सीअस के स्तर को पार कर लिया है. इसके चलते उष्माघात सहित गर्मी से संबंधित बीमारियां होने की संभावना बनी हुई है. जिसके चलते केंद्र सरकार ने सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को स्वास्थ संबंधित सुविधाएं चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश जारी किया है. इसके तहत गांव स्तर से बडे शहरों तक स्वास्थ केंद्रों को सुसज्जीत रखने, जरुरतमंद मरीजों के तत्काल इलाज हेतु स्वास्थ सुविधाओं व दवाईयों के स्टॉक को उपलब्ध रखने, अस्पतालों में दवाईयां, आयवी फ्लूएड्स व ओआरएस पावडर उपलब्ध रखने, स्वास्थ केंद्रों में शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध करणे, उष्ण विकारों को लेकर डॉक्टरों व परिचारिकाओं को प्रशिक्षण देने तथा ग्रीष्मलहर से संबंधित जानकारी आम जनता तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया है.